RTI में भंडाफोड़- JNU में 81 विदेशी छात्रों के पास राष्ट्रीयता साबित करने वाले कागज़ ही नहीं !
जहां एक तरफ़ NRC व CAA को लेकर पूरे देश में बवाल खड़ा हुआ है अब ऐसी ही हैरान करने वाली ख़बर दिल्ली के JNU से आई है। रिपोर्ट के मुताबिक JNU के 80 से ज्यादा ऐसे छात्र जो विदेशों के हैं लेकिन उनके राष्ट्रीयता साबित करने के रिकॉर्ड ही नहीं है।
अब RTI के जवाब में जो प्रशासन नें बताया वो बेहद चिंताजनक था, RTI में जवाब आया कि पूरे JNU में 42 डिपार्टमेंट में 301 विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं। और 301 में से 81 विदेशी छात्र ऐसे हैं जिनके पास राष्ट्रीयता साबित करने वाले समुचित रिकॉर्ड नहीं है।
#Breaking | JNU administration & Police left red-faced.
RTI reveals the shocking ‘truth’ that 81 students of JNU don’t have any nationality documents.
Arvind with more details. Listen in. pic.twitter.com/Nq683qc9GL
— TIMES NOW (@TimesNow) January 22, 2020
अब इस घटनाक्रम के बाद खुद JNU प्रशासन साथ में दिल्ली के पुलिस प्रशासन के लिए सुरक्षा व्यवस्था का गम्भीर मामला उठता है। आख़िर इन 80 से अधिक छात्रों के पास राष्ट्रीयता के रिकॉर्ड नहीं हैं तो कहां से आए क्या करने आए और पढ़ रहे हैं या कुछ और तो नहीं कर रहे हैं ? वहीं खुलासा होने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर JNU प्रशासन क्या कदम उठाएगा, इन सभी सवालों के जवाब जानने जरूरी हैं !