कंगना नें सैफ की लगाई हिस्ट्री क्लास, कहा- भारत नहीं था तो महाभारत क्या था !
मुंबई : अंग्रेजों के आने के पहले भारत नहीं था वाले बयान पर कंगना रनौत नें सैफ अली खान को लताड़ लगाई है।
बॉलीवुड में भारत के इतिहास को लेकर कलाकार आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर सैफ अली खान ने कहा था कि “ब्रिटिशरों के आने से पहले भारत का अस्तित्व ही नहीं था।”
इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स नें सैफ़ को ट्रोल भी किया। इधर अब सैफ के बयान पर बॉलीवुड की अदाकारा कंगना रनौत नें जवाब दिया है।
कंगना ने जी मीडिया को मंगलवार 21 जनवरी को दिए एक इंटरव्यू में सैफ के बयान पर कहा कि “एक यह सही नहीं है, भारत नहीं था तो 5000 साल पहले जो महाकाव्य वेदव्यास ने लिखा था फिर वो क्या था।”
कंगना राणावत का सैफ को जवाब अगर भारत नहीं था तो फ़िर महाभारत क्या था? ??https://t.co/leG6Dh0U1w
— #SaveWater (@Kuhoo2014) January 21, 2020
आगे कंगना नें सैफ के बयान को एक सलेक्टिव नैरेटिव बताते हुए कहा “कुछ लोग हैं जिन्होंने नेगेटिव बनाए हुए हैं जो उनको सूट करते हैं।”
आगे कंगना नें भारत के पौराणिक इतिहास में महाभारत की बात करते हुए कहा “जिस महाभारत में श्रीकृष्ण थे वह भारत ही तो था तभी तो महान था। भारतवर्ष के सब राजाओं ने महाभारत का युद्ध लड़ा। छोटे-छोटे राज्यों के रूप में एक सामूहिक पहचान थी जिसका नाम भारत था। श्री कृष्ण पांडवों के साथ हर जगह गए थे कि कौन-कौन हिस्सा ले रहा कौन-कौन नहीं ले रहा।”
फिर कंगना नें टुकड़े टुकड़े गैंग को आड़े हाथों लेते हुए कहा “छोटे-छोटे नेगेटिव बनाए हुए हैं, कुछ लोग कहते हैं भारत था ही नहीं, भारत के राज्य अलग अलग हैं, इनके टुकड़े हो जाने चाहिए। लेकिन जो 3 टुकड़े किए थे उसे लोग आज भी झेल रहे हैं।”
अंत में कंगना नें दीपिका पादुकोण के वामपंथी छात्र संघ नेता के समर्थन में JNU दौरा करने पर अपना रुख स्पष्ट किया औऱ कहा “टुकड़े-टुकड़े को कभी समर्थन नहीं करेंगे कुछ भी हो जाए और दीपिका पादुकोण वहां गई थी उनकी निजी स्वतंत्रता और मैं उन पर कुछ नहीं टिप्पणी करूंगी।”