चल चित्र

4 कांग्रेस राज्यों में टैक्स फ्री होने के बावजूद ‘छपाक’ को 4 गुना घाटा, ‘तान्हाजी’ को मिला लोगों का साथ

मुंबई : अजय देवगन की फ़िल्म नें दीपिका पादुकोण की फ़िल्म को 4 गुना कमाई करके पहले ही दिन जबरदस्त कमाई की है।

हाल ही में चर्चा में आई 2 फिल्म तान्हा जी और छपाक कल यानी 10 जनवरी को रिलीज हो गई। लेकिन इन दोनों फिल्मों के के लिए बॉक्स ऑफिस पर धमक जमाना भी एक बड़ा सवाल था क्योंकि दीपिका की फिल्म छपाक पहले ही कंट्रोवर्सी से गुजर रही थी। लेकिन अजय देवगन की तुलना में दीपिका की फिल्म को बॉक्स ऑफिस में नुकसान पहुंचा।

Chhapak vs Tanaha Ji

मीडिया में अधिक सुर्खियां बटोरने वाली छपाक पहले दिन अनुमानित कमाई से लगभग आधी हो गई जबकि फ़िल्म को 4 कांग्रेस शासित राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व पुडुचेरी में टैक्स फ्री कर दिया गया था।

Rajasthan and MP CM

वहीं कई जगह फ्री टिकट भी बांटे गए थे उदाहरण के लिए UP में अखिलेश यादव नें अपने सपा कार्यकर्ताओं को फ़िल्म दिखाने के लिए पूरा सिनेमा बुक कराया था। उधर दिल्ली में कांग्रेस नेता अलका लांबा नें भी डिलाइट सिनेमा छात्रों के लिए बुक कराया था।

फ़िल्म समीक्षक दीपक कड़ेल नें छपाक की अनुमानित कमाई से कम होने का कारण JNU घटना को माना है जिसका फायदा अजय देवगन की फ़िल्म को मिला।

दीपक नें कहा कि छपाक का शुक्रवार शो कमाई में 7-8 करोड़ अनुमानित था वो 4.5 से 4.75 करोड़ तक रहा। लेकिन दीपिका के JNU स्टंट के कारण राष्ट्रवादियों नें फ़िल्म को बॉयकॉट किया।

वहीं दूसरे फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श नें अजय देवगन की फ़िल्म तान्हा जी को उम्मीद से ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बताई।

तरण आदर्श नें अजय की फ़िल्म के बारे में कहा कि तान्हा जी नें फ़िल्म के रिलीज़ के पहले दिन दोपहर के बाद महाराष्ट्र के क्षेत्रों, मुंबई, CP, नजीम सर्किट में उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।
School Students Watching Tanaha Ji
तरण नें अजय देवगन की फ़िल्म के लिए वीकेंड के दो और दिन शनिवार रविवार में भी ऐसे ही कमाई करने का अनुमान लगाया है।

आपको बता दें तान्हा जी को रिव्यू में भी 4.5 रेटिंग मिली है जोकि छपाक से बेहतर रही। वहीं फ़िल्म को देखने के लिए महाराष्ट्र के कई स्थानों में सिनेमाघरों में दोपहर से लेकर देर रात तक 70% से ज्यादा शो पहले बुक हो चुके थे।

Tanha Ji Movie
फ़िल्म समीक्षकों नें अनुमान लगाया है कि तान्हा जी 2020 की पहली फिल्म होगी जो 100 करोड़ से अधिक कमाई करेगी।
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button