4 कांग्रेस राज्यों में टैक्स फ्री होने के बावजूद ‘छपाक’ को 4 गुना घाटा, ‘तान्हाजी’ को मिला लोगों का साथ
हाल ही में चर्चा में आई 2 फिल्म तान्हा जी और छपाक कल यानी 10 जनवरी को रिलीज हो गई। लेकिन इन दोनों फिल्मों के के लिए बॉक्स ऑफिस पर धमक जमाना भी एक बड़ा सवाल था क्योंकि दीपिका की फिल्म छपाक पहले ही कंट्रोवर्सी से गुजर रही थी। लेकिन अजय देवगन की तुलना में दीपिका की फिल्म को बॉक्स ऑफिस में नुकसान पहुंचा।
मीडिया में अधिक सुर्खियां बटोरने वाली छपाक पहले दिन अनुमानित कमाई से लगभग आधी हो गई जबकि फ़िल्म को 4 कांग्रेस शासित राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व पुडुचेरी में टैक्स फ्री कर दिया गया था।
वहीं कई जगह फ्री टिकट भी बांटे गए थे उदाहरण के लिए UP में अखिलेश यादव नें अपने सपा कार्यकर्ताओं को फ़िल्म दिखाने के लिए पूरा सिनेमा बुक कराया था। उधर दिल्ली में कांग्रेस नेता अलका लांबा नें भी डिलाइट सिनेमा छात्रों के लिए बुक कराया था।
दीपक नें कहा कि छपाक का शुक्रवार शो कमाई में 7-8 करोड़ अनुमानित था वो 4.5 से 4.75 करोड़ तक रहा। लेकिन दीपिका के JNU स्टंट के कारण राष्ट्रवादियों नें फ़िल्म को बॉयकॉट किया।
#Chhapaak Friday- ₹ 4.50-4.80 cr nett. Film was supposed to take an opening of minimum 7-8 cr nett but lost substantial business on day-1 because nationalist chose to boycott the film over her #JNU promotional stunt.
— Sumit kadel (@SumitkadeI) January 10, 2020
वहीं दूसरे फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श नें अजय देवगन की फ़िल्म तान्हा जी को उम्मीद से ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बताई।
#Tanhaji exceeds expectations and posts healthy total on Day 1… Biz grew rapidly from post-noon onwards… Excellent in #Maharashtra [#Mumbai, parts of #CP and #Nizam circuits]… Glowing word of mouth should ensure solid growth on Day 2 and 3… Fri ₹ 15.10 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 11, 2020
आपको बता दें तान्हा जी को रिव्यू में भी 4.5 रेटिंग मिली है जोकि छपाक से बेहतर रही। वहीं फ़िल्म को देखने के लिए महाराष्ट्र के कई स्थानों में सिनेमाघरों में दोपहर से लेकर देर रात तक 70% से ज्यादा शो पहले बुक हो चुके थे।