इतिहास में आज

पढ़ें नए साल की ये 15 मज़ेदार शायरियां- टमाटर सड़े-सड़े, नया साल मुबारक रजाई में पड़े पड़े !

FD स्टूडियो : आप लोगों के लिए नए साल की ये मजेदार शायरियाँ जो आपका बचपन याद दिला देंगी, पढ़िए और अपने दोस्तों को शेयर करिए।

1. जा रहा था जंगल देखा था भालू,

आज से 2020 नया वर्ष चालू !

2. चूहा निकलता है बिल से,

ग्रीटिंग कार्ड खोलो दिल से !
3. लक्स जैसी खुशबू डब में नहीं,
तुम्हारे जैसी सहेली संसार में नहीं !
4. संडे का दिन था कर रही थी प्रेस,
सहेली तेरी याद आई तो जल गए ड्रेस !
5. काली साड़ी में कढ़ाई नहीं होती,
सहेली तेरी याद में पढ़ाई नहीं होती !
6. चम्मच, चम्मच में जीरा,
मेरी सहेली लाखों में हीरा !
 7. आंगन की तुलसी तोड़ी नहीं जाती,
बचपन की सहेली छोड़ी नहीं जाती !
8. चाँदनी चाँद से होती है सितारों से नहीं,
दोस्ती एक से होती है हज़ारों से नहीं !
9. आगे मुड़ के देखो तो जलेबी पड़ी है,
पीछे मुड़कर देखें तो सहेली खड़ी है !
10. आलू सड़े सड़े टमाटर सड़े सड़े,
नया साल मुबारक हो रजाई में पड़े पड़े !
11. थाली थाली में कपूर,
मेरी सहेली करीना कपूर !
12. तोता बैठा था डाल में करने लगा पुकार,
सहेली तेरी याद आई तो आने लगी बुखार !
13. अंगूठी में नग न हो तो नगीना कहते हैं,
ग्रीटिंग कार्ड न देने वाले को कमीना कहते हैं !
14. सोते-सोते आंखों में बाल आ गया,
पीछे मुड़कर देखे तो नया साल आ गया !
15. गन्ने के रस को कहते हैं जूस,
ग्रीटिंग कार्ड न देने वाले को कहते हैं कंजूस !
New Year Shayari
एक बार ‘फ़लाना दिखाना’ की पूरी टीम की तरफ़ से हमारे प्यारे पाठकों को नए साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं, जय हिंद।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button