चल चित्र

CAA के समर्थन में उतरीं ‘बबिता जी’, कहा- बेरोजगार कर रहे हैं विरोध

मुंबई : तारक मेहता की ‘बबिता जी’ नें CAA का समर्थन करते हुए कहा विरोध के नाम पर बेरोजगारों को भटकाया जा रहा है।

हाल ही में संसद से पारित हुए नागरिकता नागरिकता संशोधन बिल जोकि अब कानून बन चुका है उस पर अभी भी बवाल जारी है।

अलग-अलग क्षेत्रों के अलग-अलग लोग इस पर अपने विचार रख रहे हैं इसी कड़ी में बॉलीवुड ने भी इस मोर्चे पर राजनीति संभाल ली है। कई बॉलीवुड सितारों ने सीएए का जहां विरोध किया वह बहुत सारे सितारों ने इसका समर्थन भी किया है।
CAA Supporter
इसी कड़ी में टीवी सीरियलों का लोकप्रिय चेहरा रहीं एक्ट्रेस व मॉडल मुनमुन दत्ता ने भी CAA व NRC दोनों का सपोर्ट किया है।
आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता वही हैं जो “तारक मेहता के उल्टा चश्मा” में “बबिता जी” का रोल करती हैं।
Babita Ji
हाल ही में “किड्स अवार्ड 2019” समारोह में पूछे गए प्रश्न के जवाब में बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने पत्रकारों द्वारा CAA पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा “मैं एक ही लाइन में जवाब देना चाहूंगी मैं CAA व NRC का समर्थन करती हूं।
मुनमुन दत्ता नें आगे विरोध के दौरान सार्वजनिक संपत्ति की हुई क्षति की आलोचना करते हुए कहा “जो भी देश में उत्पात हो रहा है, शांतिपूर्ण विरोध के नाम पर, वास्तव में शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं है।”
Actress Munmun Dutta
आगे उन्होंने कहा “मैं भरोसा करती हूं कि लोग आंखें खोलेंगे और परखेंगे, फालतू खबरों पर विश्वास ना करें।”
आगे बबिता जी नें विरोध में शामिल युवाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा “काफी युवा लोग होते हैं जो प्रदर्शन में जाते हैं, जिनको पता नहीं होता कि वो किसलिए विरोध कर रहे हैं। पर वो मोर्चा लेकर वहां जाते हैं, काफी सारे बेरोजगार युवा ऐसे होते हैं, जिनको भटकाया जाता है।”
Munmun Dutta

आगे उन्होंने NRC पर टिप्पणी की और कहा “मैं वास्तव में आशा करती हूं कि लोग अपनी आंखें खोलेंगे और देखें उनके लिए सही क्या है ! जो देश के नागरिक हैं उनके कुछ नहीं होने वाला।”

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button