कराँची: अल्पसंख्यक वर्ग के 8वीं की छात्रा का अपहरण, ज़बरन कराया धर्मांतरण व निक़ाह !
कराँची (Pak): 14 वर्षीय अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की को अगवा कर जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया और बाद में उसके अपहरणकर्ता से शादी कर दी गई।
जिस नागरिकता क़ानून पर भारत में बवाल मचा हुआ है उसी से जुड़ी एक ख़बर पाकिस्तान से आ गई। पाकिस्तान के कराँची की 14 वर्षीय स्कूली बच्ची हुमा युनुस का अपहरण करके ज़बरन इस्लाम कबूल करवाया गया और बाद में अपहरणकर्ता अब्दुल जब्बार से शादी करवा दी गई।
हुमा करांची की सेंट सियोमन गुलशन हाई स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थीं । रिपोर्ट के मुताबिक हुमा को अपहरण करके करांची के डेरा गाज़ी खान ले जाया गया बाद में उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके निक़ाह के कागजात उसके माता-पिता को भेज दिए गए।
ज़बरन धर्म परिवर्तन पर एक अदालत की सुनवाई के बाद हुमा की मां नगीना यूनास ने दुख भरे स्वर में पूछा, “क्या ईसाई माताओं को अपनी बेटियों को मार देना चाहिए, अगर पाकिस्तान में धर्मांतरण और अपहरण ही उनकी किस्मत है ?”
अब हुमा की मां मदद के लिए पीएम इमरान खान, बिलावल भुट्टो और सेना प्रमुख के पास जाना चाहती हैं। पीड़ित परिवार के वकील तब्बसुम यूसुफ के माध्यम से दिए गए वीडियो बयान में हुमा माँ नें ज़बरन धर्म परिवर्तन पर कई गम्भीर सवाल उठाए।
पीड़िता की माँ नें बताया कि “हुमा की शादी के कॉर्ड में उसकी उम्र 18 साल दिखाई गई है लेकिन वह 14 साल की बच्ची है। मेरी शादी के 15 साल हुए हैं तो वह 18 साल की कैसे हो सकती है ? मेरी शादी 2004 में हुई।”
आगे उन्होंने बताया कि “अपहरणकर्ता धमकी दे रहा है कि अपनी पूरी बिरादरी इकट्ठा कर लो फिर भी हमारा कुछ नहीं कर सकते ! क्या पाकिस्तान इस्लामिक मुल्क है तो हमारा कुछ नहीं हो सकता, क्या पैदा होते ही हैं हम अपनी बच्चियों को मार दे ? क्या हम ऐसे ही है बच्चियों को गला घोटकर मार दे ? ऐसे में वो आएंगे और हमारी बच्चियों को ले जाएंगे और हम कुछ नहीं कर सकते कर पाएंगे ?”
Huma Younus, 14-year-old Christian girl from Karachi, kidnapped, forcibly converted to Islam and married off to her abductor Abdul Jabbar. Huma, a class 8 student, was taken to Dera Ghazi Khan and papers of her conversion/marriage were sent to her parents. #endenforcedconversions pic.twitter.com/7NnjJZK7VP
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) December 10, 2019
अंत में उनका कहना था कि “हमने पहली बार तो जिला अदालत देखी है और पता नहीं वो कैसे कह रहे हैं कि बच्ची की मर्जी से शादी की है ?”