करंट अफेयर्सफलाने की पसंद

जानिए वो कौन है तीन साइंटिस्ट जिन्हे मिल रहा है इस साल का नोबल प्राइज

केमिस्ट्री में 2018 का नोबल प्राइज फ्रांसिस अर्नाल्ड व साझा जॉर्ज स्मिथ और ग्रेगोरी विंटर को दिया जायेगा।

स्वीडन(स्टॉकहोल्म) : प्रोटीन्स विकसित करने के लिए विकास की शक्ति का उपयोग करके रासायनिक समस्या का हल निकालने के लिए तीन विज्ञानिको को केमिस्ट्री में नोबल प्राइज के लिए चुना गया है।

केमिस्ट्री में 2018 का नोबल प्राइज फ्रांसिस अर्नाल्ड व साझा जॉर्ज स्मिथ और ग्रेगोरी विंटर को दिया जायेगा। आपको हम बताते चले की इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को आधा अर्नाल्ड को वही आधे को सयुंक्त रूप से स्मिथ और विंटर साझा करेंगे।

frances arnold

आधिकारिक प्रकाशन के अनुसार स्मिथ ने एक ऐसी तकनीक को खोजा है जिसे “फेज डिस्प्ले” कहते है। जहा पर बक्टेरियो फेज, एक ऐसा वायरस जो बैक्टीरिया को संक्रमित करता है को प्रयोग में लाया जाता जिससे प्रोटीन को विकसित किया जाता है।

वही विंटर ने इस नयी तकनीक की मदद से एक नई दवाई बनायीं जो जहर को निष्क्रिय करने और मेटा स्टैटिक कैंसर को ठीक करने में प्रभावी है।

वही अर्नाल्ड ने ऐसे एन्ज़इम्स को विकसित किया जोकि ऐसे प्रोटीन है जोकि केमिकल रिएक्शंस को उत्प्रेरित करने में मदद करते है ।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button