गाजियाबाद: डासना मंदिर में बनेगा 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर, महंत नरसिंहानंद ने की थी घोषणा
गाजियाबाद: वैश्विक कोरोना महामारी के कहर के चलते ज्यादातर अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत साफ तौर पर देखी जा सकती है, अस्पतालों में बेड्स की कमी को देखते हुए कई मंदिर, धार्मिक स्थल कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए आगे आ रहें है।
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई बड़े मंदिर और तीर्थस्थल मदद के लिए आगे आ रहें हैं। इसी बीच शिव शक्ति धाम डासना मंदिर गाजियाबाद के द्वारा 25 बेड के कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाने की पहल की है।
डासना मंदिर में कोविड आइसोलेशन सेंटर
कोरोना महामारी में लोगों को अस्पतालों में बेड और आक्सीजन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा हैं। इस महामारी के बीच शिव शक्ति धाम डासना मंदिर गाजियाबाद के द्वारा 25 बेड के कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाने की घोषणा की गई हैं।
यह कोविड सेंटर कोरोना रोगियों के लिए जल्द ही बनकर तैयार होगा, कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाने की घोषणा मंदिर प्रमुख यति नरसिंहानंद सरस्वती ने की थी, इसकी जानकारी डॉ उदिता त्यागी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी।
कोरोना महामारी के इस भयंकर दौर में जहाँ लोगों को अपनी जान बचाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस महामारी के दौर में लोगों को अस्पतालों में बेड, और आक्सीजन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा हैं। इस महामारी के दौर में कई धार्मिक स्थल और मंदिर मदद के लिए बढ़ चढ़कर आगे आ रहें हैं।