हिंदू रीति रिवाजों से हवन व पूजा कर 15 साल बाद मुस्लिम परिवार के 19 सदस्यों ने की हिंदू धर्म में वापसी
शामली: उत्तरप्रदेश के शामली जिले के कंधाला थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार द्वारा स्वेच्छापूर्वक हिन्दू धर्म में प्रवेश कर लिया हैं।
कस्बे के सिद्धपीठ मनकामेश्वर सूरजकुंड मंदिर पहुंचकर एक ही परिवार के 19 सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में हिन्दू रीति रिवाज से पूजा पाठ कर हिंदू धर्म में वापसी कर ली हैं।
क्या है मामला ?
कंधाला थानाक्षेत्र अंतर्गत कस्बे के रायजादगान मोहल्ला में मरहूम उमर का परिवार रहता है। पिछले कई वर्षों से इस परिवार के सभी सदस्य मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार जीवन यापन कर रहे थे।
कस्बे के रायजादगान मोहल्ला निवासी मरहूम उमर के पुत्र राशिद उमर ने बताया कि उनके पूर्वज लगातार सनातन धर्म से जुड़े हुए थे। लेकिन लगभग 12 वर्ष पूर्व उस समय किन्हीं विपरीत परिस्थितियों के चलते उनके पूर्वजों ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था।
15 वर्ष बाद हिन्दू धर्म में वापसी
कई वर्षों में मुस्लिम रिवाजों से जीवन यापन कर रहे एक मुस्लिम परिवार ने स्व इच्छा से हिन्दू धर्म को अपना लिया हैं। हिन्दू धर्म में वापसी को लेकर राशिद उमर ने बताया कि वह चार दिन पहले अपने परिवार के लोगों के क्षेत्र के साथ डीएम जसजीत कौर और एसडीएम कोर्ट कैराना में अपने बयान दर्ज कराने के गए थे।
वही बीते दिन सोमवार को राशिद उमर अपने परिवार के 19 सदस्यों द्वारा क्षेत्र के सिद्धपीठ मनकामेश्वर सूरजकुंड मंदिर पहुंचकर यशबीर महाराज की उपस्थिति में हिन्दू धर्म के सभी रीति रिवाजों से पूजा पाठ के साथ हवन किया गया और सभी ने जनेऊ धारण करके हिंदू धर्म को अपना लिया।