UP में राममंदिर भूमिपूजन पर राम नाम वाले 1.11 लाख लड्डुओं का होगा महाप्रसाद
अयोध्या (UP): राम मंदिर भूमिपूजन पर राम भक्तों ने महाप्रसाद की भी अद्भुत तैयारियां पूरी की है।
अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन के दिन राम भक्तों को स्टील के टिफ़िन में भगवान के महाप्रसाद के रूप में लड्डू बाँटे जायेंगे।
इसी को लेकर अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले मणि राम दास छावनी में लड्डू बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। महाप्रसाद की तैयारी को लेकर एक कार्यकर्ता ने कहा कि “कुल 1,11,000 लड्डू 5 अगस्त को प्रसाद के लिए तैयार किए जाएंगे।”
Ayodhya: Preparation of laddoos underway at Mani Ram Das Chhawni, ahead of foundation stone laying ceremony of Ram Temple. A worker says, “Total 1,11,000 laddoos will be prepared for offerings on Aug 5th.”
PM Modi will lay the foundation stone of Ram Temple on 5th August. pic.twitter.com/x3CATTRj5f
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2020
वहीं जब पीएम मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे उसी दिन अयोध्या स्थित देवराहा बाबा के आश्रम की तरफ़ से 8000 डब्बे बाँटने की योजना भी है।
#अयोध्या में #राममंदिर के #भूमिपूजन के दिन राम भक्तों को स्टील के टिफ़िन में प्रसाद के रूप में लड्डू बाँटे जायेंगे.. देवराहा बाबा के आश्रम की तरफ़ से 8000 डब्बे बाँटने की योजना है pic.twitter.com/Gffv0uYU2B
— Pankaj Jha (@pankajjha_) July 31, 2020
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’