इतिहास में आज
11 अक्टूबर 1910 : अमेरिकी राट्रपति ने जब पहली बार उड़ कर की थी विदेश यात्रा
राइट ब्रदर्स ने ही सर्वप्रथम हवाई विमान का अविष्कार 17 दिसंबर 1903 को किया था।
अमेरिका(वाशिंगटन डीसी) :- अमेरिका के 26वे राष्ट्रपति थिओडोर रोसवैल्ट दुनिया के पहले राष्ट्रपति बने जो की राइट बंधुओ द्वारा बनाये गए विमान से हवाई यात्रा तय कर पहली बार विदेश यात्रा पर गए थे।
11 अक्टूबर 1910 को रोसवैल्ट ने सर्वप्रथम विदेशी हवाई यात्रा की थी।
इतिहास के पन्नो में दर्ज हुए इस इतिहासिक मानवी कल्पनाओं की जीत के पीछे राइट बंधुओ की कड़ी मेहनत व उनका तेज तर्रार दिमाग था।
कौन थे राइट ब्रदर्स
विल्बर और ऑरविले नाम के दो अमेरिकी पायलट भाइयो को राइट ब्रदर्स कहा जाता है। राइट ब्रदर्स ने ही सर्वप्रथम हवाई विमान का अविष्कार 17 दिसंबर 1903 को किया था ।