जातिगत नीतियों के खिलाफ हर जिले से युवाओ को जोड़ रही युथ फॉर इक्वलिटी, करेगी जन आंदोलन
नई दिल्ली : एससी एसटी एक्ट पर ठगा ठगा सा फील कर रहे सवर्ण अब खुल कर भाजपा और कांग्रेस से प्रश्न पूछने लगे है की आखिर उनके समाज के लिए दोनों पार्टियों ने 70 सालो में किया क्या? उसी कड़ी में बड़े बड़े मीडिया संस्थानों में जाकर सवर्णो की बाते उठाने वाले और युथ फॉर इक्वलिटी के मौजूदा अध्यक्ष डॉ कौशल कांत मिश्रा जी ने सवर्णो को एक डोरी में पिरोने का बिगुल फूंक दिया है।
चलिए पहले देख लेते है कि कैसे दिखते है डॉक्टर साहब टीवी पर :
पेशे से डॉक्टर कौशल जी का मानना है की हमारे नेता अपनी रोटियां सेकने के चलते आपस में अगड़ो और पिछडो कि राजनीती कर रहे है , कौशल जी ना आरक्षण के खिलाफ है और ना ही किसी प्रकार की दी जाने वाली सहायता के खिलाफ उनका मानना है की जातिगत आरक्षण को लेकर तय कि गयी परिभाषा को बदलने कि जरुरत है हर जाति में पिछड़े लोग पाए जाते है इसलिए सिर्फ यह मान लेना कि जाति ही एक आधार है तो यह गलत है वही बनने वाली नीतियों में भारतीय नागरिक का वर्णन किया जाये नाकि किसी विशेष जाति का।
युथ फॉर इक्वलिटी भारत वर्ष के हर शहर कस्बों के युवाओ को जोड़ने का कार्य कर रही है साथ ही देश भर कि सभी विश्विद्यालयो में छात्र संघ का निर्माण भी कर रही है। आपको बताते चले की यह संस्था मंडल आयोग के खिलाफ भारत में जगह जगह प्रभावी आंदोलन करने के बाद प्रकाश में आई थी जोकि उसी तरह का आंदोलन एक बार फिर करने की तैयारी कर रही है।
देश कि सर्वश्रेष्ठ दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी युथ फॉर इक्वलिटी छात्र संघ ने अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में यह संस्था हर राज्य में अपनी इकाई खड़ी कर रही जिससे आने वाले सालो में यह जातिगत नीतियों के खिलाफ मजबूत जन आंदोलन खड़ा कर सके जिसके लिए उन्होंने मिशन 2020 कि शुरुआत कि है।
- क्या है मिशन 2020 ?
संसदीय आरक्षण को हर दस साल में बढ़ा दिया जाता है जिसका समय 25 जनवरी 2020 को एक बार फिर से ख़त्म हो रहा है। युथ फॉर इकॉलिटी इसे किसी भी कीमत पर बढ़ने नहीं देना चाहती है जिस कारण से वह देश भर के युवाओ को जोड़ रही है। मिशन 2020 के बैनर तले ही सभी संगठनों को एक साथ लाया जायेगा जो इसके लिए कार्य करते आये है। - कैसे जुड़े युथ फॉर इक्वलिटी के इस जन आंदोलन से ?
इस जन आंदोलन से जुड़ने के लिए आपको एक फॉर्म को ऑनलाइन भरना होगा (फॉर्म पर जाने के लिए इस टेक्स्ट पर क्लिक करे) या फिर इस फ़ोन नंबर – 8800454121 या 9891149778 पर अपना सन्देश व्हाट्सप्प करना होगा। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर आपको युथ फॉर इक्वलिटी के कार्यकर्ताओ द्वारा संपर्क किया जाएगा और आपको उपयुक्त जिम्मेदारी दी जाएगी।