आरक्षण को लेके RSS पे भड़के योगेश्वर दत्त, कहा- अमीर ले रहे हैं आरक्षण का फ़ायदा !
नईदिल्ली : पहलवान योगेश्वर दत्त नें RSS पर आरक्षण को लेकर पलटवार पलटवार किया है ।
देश में सभी मत्वपूर्ण मुद्दों पर बेबाक़ी से राय रखने वाले ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त नें इस बार आरक्षण पर हल्ला बोला है ।
आपको बता दें कि पिछले दिनों RSS नें कहा था कि आरक्षण की जरूरत जब तक होगी तब तक आरक्षण जारी रखेगा । ये बयान RSS के इंद्रेश कुमार नें एक कार्यक्रम के दौरान दिया था ।
इसके जवाब में पहलवान योगेश्वर दत्त नें पलटवार करते हुए आरक्षण की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया ।
योगेश्वर नें कहा कि जिन लोगों को ज़रूरत है उन लोगों को तो आरक्षण का फ़ायदा मिल ही नहीं रहा !”
इसके आगे उन्होंने उन लोगों को भी लपेटे में लिया जो ख़ासा अमीर हैं, धनाढ्य हैं पर दशकों से आरक्षण का फ़ायदा लेते आ रहे हैं जबकि वास्तविक जरूरतमंद दूर ही है ।
योगेश्वर बोले कि “आरक्षण का फ़ायदा बस कुछ लोग ही उठाते आ रहे हैं । ”
पर जिन लोगों को ज़रूरत है ऊन लोगों को तो आरक्षण का फ़ायदा मिल ही नहि रहा इसका फ़ायदा बस कुछ लोग ही उठाते आ रहे हैं । https://t.co/zWCRYklUGg
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) September 9, 2019
आपको बता दें कि योगेश्वर दत्त इसके पहले भी आर्थिक आरक्षण का समर्थन कर चुके हैं । जब जनवरी 2019 में मोदी सरकार ने 10% आर्थिक आरक्षण दिया था तो पहलवान नें खुशी जताते हुए कहा था कि “आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के आरक्षण का विधेयक पास होने पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं।”
इसके साथ ही भविष्य में आर्थिक आरक्षण करने के लिए सरकार से अनुरोध करते हुए कहा था कि “ग़रीबी कभी भी जाति देख कर नहीं आती। जिस सपने को हम सब भारतीय इतने वर्षों से देख रहे थे, वो साकार हुआ। आशा है कि भविष्य में आरक्षण सिर्फ आर्थिक आधार पर ही हो।”
आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के आरक्षण का विधेयक पास होने पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं।ग़रीबी कभी भी जाति देख कर नहीं आती। जिस सपने को हम सब भारतीय इतने वर्षों से देख रहे थे,वो साकार हुआ। आशा है कि भविष्य में आरक्षण सिर्फ आर्थिक आधार पर ही हो। जय हिन्द,जय भारत। #Reservation pic.twitter.com/EQX1cq1u96
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) January 10, 2019
वहीं SC/ST पर भी केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को पलटने पर बेहद नाराज़गी जताई थी । उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा था कि “एक देश एक कानून क्या बस कहने के लिए है ? क्या सिर्फ एक ख़ास वर्ग ही इस देश का निवासी है और कोई नहीं ?”
आगे उन्होंने एक्ट के दुरुपयोग पर भी सवाल खड़ा किया था, पूछा था कि क्या सरकार इस बात की जिम्मेदारी लेती है कि इस निर्णय के बाद कोई भी निर्दोष इस SC/ST एक्ट में नहीं फसाया जाएगा ?”
एक देश एक कानून क्या बस कहने के लिए है? क्या सिर्फ एक ख़ास वर्ग ही इस देश का निवासी है और कोई नहीं? क्या सरकार इस बात की जिम्मेदारी लेती है कि इस निर्णय के बाद कोई भी निर्दोष इस एक्ट में नहीं फसाया जाएगा? #SCSTAct pic.twitter.com/eDfLmegiDZ
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) August 3, 2018
पलटवार किया है देश में सभी मत्वपूर्ण मुद्दों पर