गऱीबी का आलम कि टाट ओढ़के ठंडी काट रहा था युवक, UP पुलिस नें ख़रीद कर पहनाए कपड़े
लखनऊ (UP) : यूपी पुलिस नें टाट फट्टी पहने गरीब युवक को ठंड में कपड़े देकर दिल जीता है।
अक्सर पुलिस के बारे में हमारे समाज में नकारात्मक छवि बनी रहती है कि पुलिस में लोग अच्छे नहीं होते हैं। लेकिन हमेशा इसको तोड़ने के लिए खुद पुलिस के जवान हमेशा कुछ न कुछ काम करते रहते हैं।
ऐसा ही एक नजारा उत्तरप्रदेश पुलिस का देखने को मिला जब कड़कड़ाती ठंड में बिना कपड़े के घूम रहे ग़रीब युवक को ख़ुद जवान नें कपड़े पहनाए।
तस्वीरों को लोगों ने खूब सराहा बाद में उत्तरप्रदेश पुलिस के जवान सचिन कौशिक नें ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
जवान सचिन फोटो डालकर अपने साथियों को सलामी देते हैं और लिखते हैं “प्लास्टिक टाट ओढ़कर घूमते युवक को कपड़े पहनाते UP पुलिस के जवान”।
प्लास्टिक टाट ओढ़कर घूमते युवक कपड़े पहनाते @Uppolice जवान …
अगर इन्हें सल्यूट करने का मन है तो लिखिए.. #SaluteUPPolice
और हाँ… Retweet करते अवश्य करते जाइए?@Uppolice pic.twitter.com/jeIy3wma4p
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) January 31, 2020