स्पेशल

गुजरात: मालिक की मौत का दर्द नहीं हुआ सहन, फूट-फूट कर रोईं गौ-माता

गुजरात : जूनागढ़ जिले के एक गाँव में उका भाई खिमजी भाई कोटडिया अम्बावाड़ी केशोद नामक बड़े गौभक्त की मौत पर उनकी गाय के रोने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं

गुजरात : अपने मालिक की मौत का गम जब गाय से बर्दाश्त नहीं हुआ तो फिर नहीं रुके आँसू |

इन दिनों सोशल मीडिया में एक गाय की रोती हुई तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसको TV चैनल के पत्रकारों समेत पूरे सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है |

VIRAL POST OF COW’S CRYING ON DEATH OF HER OWNER

दरअसल गुजरात के जूनागढ़ जिले के एक गाँव में उका भाई खिमजी भाई कोटडिया अम्बावाड़ी केशोद नामक व्यक्ति थे जिनके बारे में लोग कहते हैं कि वो बहुत बड़े गौ भक्त थे और अपनी गाय को किसी घर के सदस्य जैसे पालते थे | लेकिन पिछले दिनों इनकी मौत हो गई |

जैसे ही अपने मालिक की मौत की खबर का एहसास गाय को हुआ उसके बाद गाय भी दुखी हो गई | जैसे अपने परिवार के सदस्य को खोने का दर्द मालिक के घर वालों को था वैसा ही गम गाय को भी हुआ |

इधर जब मालिक के संस्कारों के लिए उनकी फोटो सबसे सामने लाई गई तो उस वक्त गाय की आँखें आँसुओं से डब डबा गईं और जितना दर्द, ग्लानि और दुःख इन आँसुओं के जरिए निकल सकता है उतना गाय नें निकालने की कोशिश की |

तस्वीरों में साफ़ दिखाई पड़ता है कि मालिक के परिवार वालों के साथ गाय भी एक तक फोटो को देख रही है और स्तब्ध है |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button