अरे

उत्तराखंड: सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं के गांव में खोला जाएगा ओपन जिम

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने घोषणा की है कि जो बच्चे सेना की तैयारी करेंगे उनके गांवों में जिम खोला जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रामलीला मैदान, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास के 45वें मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि जो भी युवा सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए हर गांव में ओपन जिम जल्द खोला जायेगा।

मुख्यमंत्री धामी ने विद्यालयों एवं विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों का अवलोकन किया एवं कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया।

उन्होंने 10वीं, 12वीं के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया एवं शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को नमन किया। मुख्यमंत्री धामी ने नरेन्द्रनगर में सामुदायिक भवन का विस्तारीकरण किए जाने, नरेन्द्रनगर में बस स्टैण्ड के समीप 70 वर्षीय पुरानी जीर्ण-शीर्ण डबल स्टोरी भवन का निर्माण कार्य करवाए जाने एवं नरेन्द्रनगर में बाजार लाईन का पुरातत्व विरासत के रूप में संरक्षण किए जाने की घोषणा की।

उन्होंने नरेन्द्रनगर में मोटा नाला/पुलिस थाने के समीप पार्किंग निर्माण, राजकीय इण्टर कॉलेज बेरनी एवं ओडाडा में 4-4 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, नगरपालिका परिषद, मुनिकीरेती-ढालवाला के अन्तर्गत स्टेडियम एवं नगर पंचायत गजा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा गजा क्षेत्र के घण्टाकरण मन्दिर में विश्राम गृह का निर्माण कार्य, नरेन्द्रनगर विधानसभा के अन्तर्गत दोगी पट्टी में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त चार पर्वतीय नहरों का पुर्ननिर्माण कार्य समेत कई मोटर मार्गों का नवनिर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की गई।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button