स्पेशल
अमेरिकी मध्यावधि चुनाव – क्या डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुसीबत पैदा हो सकती है ?
विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा किए गए ओपिनियन पोल के आधार पर तो लगता है कि इन चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को बढ़त मिल सकती है
नई दिल्ली: अमेरिकी मध्यावधि चुनाव राष्ट्रपति के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद होते हैं, चुनाव अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निचले सदन/हाउस ऑफ़ रिप्रेंज़ेटेटिव्स की सभी सीटों के लिए होते हैं और उच्च सदन/सीनेट के एक तिहाई सदस्य इस चुनाव से चुने जाते हैं. इस बार सीनेट की 35 सीटों के लिए चुनाव होंगे.
विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा किए गए ओपिनियन पोल के आधार पर तो लगता है कि इन चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को बढ़त मिल सकती है| डेमोक्रेटिक पार्टी को बढ़त मिलने पर डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किल बढ़ सकती है, क्योंकि संसद में कोई भी बिल पास करवाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी की मंजूरी की जरूरत पड़ेगी इससे डोनाल्ड ट्रंप की बिना किसी रोक टोक के फैसले लेने की प्रवृत्ति पर शायद रोक लग सकती है |
written by:rakesh kumar