अंतरराष्ट्रीय संबंध

‘आतंकी और हिंसक चरमपंथी धार्मिक अल्पसंख्यक हिंदुओं को बनाते हैं पाकिस्तान में निशाना’- अमरीकी विदेश मंत्री

वाशिंगटन (US) : अमरीकी विदेशी मंत्री माइक पॉमपियो नें पाकिस्तान में हिंदुओं की प्रताड़ना पर लताड़ लगाई है।

भारत में जहां एक ओर पाकिस्तान में अल्पसंख्यक के तौर पर सताए गए विस्थापित हिंदुओ को मोदी सरकार ने CAA लाकर नागरिकता दी है। वहीं भारत का इसपर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों नें विरोध किया था।

जबकि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पाकिस्तान में सताए जा रहे हिंदू अल्पसंख्यको का मुद्दा विश्व के सामने रखा। पॉमपियो नें जारी एक बयान में पाकिस्तान स्थित उन आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों की निंदा की है जो वहां के धार्मिक अल्पसंख्यक हिन्दुओ को निशाना बनाते हैं।

US President Trump and State Secretary Mike Pompeo

पोम्पेओ ने ये बयान तब दिया जब हाल ही में 27 देशों के अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता गठबंधन (इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम अलायंस) को लांच किया । ये संस्था दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा और संरक्षण में एक सामूहिक दृष्टिकोण अपनाने की कोशिश करेगा। 

पोम्पेओ ने म्यांमार में पाकिस्तान में हिंदुओं को निशाना बनाने वाले हिंसक चरमपंथियों की निंदा की माइक पोम्पेओ ने 27 देशों के अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता गठबंधन की शुरुआत करते हुए टिप्पणिया

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि “हम धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों की निंदा करते हैं, चाहे वे इराक में यजीदी हों, पाकिस्तान में हिंदू हों, पूर्वोत्तर नाइजीरिया में ईसाई हों या बर्मा में मुसलमान हों।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button