किसान की बेटी को दूल्हे नें हेलीकाप्टर से विदाई कराई, बिन दहेज शादी; पिता बोले ‘सपनें में भी नहीं सोचा…
हरियाणा: 10 फरवरी को हिसार जिले के हसनगढ़ गाँव में हेलीकॉप्टर से दूल्हे नें कराई विदाई, दहेज में मांगे शगुन के 1 रुपए
हिसार (हरियाणा) : एक मजदूर किसान की बिटिया की विदाई हेलीकाप्टर में हुई जो बाप नें भी कभी सपने में भी नहीं सोचा था जैसा कि पिता नें बताया भी |
पहली बार गाँव में बिना दहेज शादी, विदाई हेलीकाप्टर से :
इन दिनों सोशल मीडिया में एक फोटो खूब वायरल हो रही है जब उसकी जाँच फलाना दिखाना की टीम नें किया तो पता चला कि एक अनोखी शादी हरियाणा के एक छोटे से गाँव में हुई है जिसमें दूल्हा नें लड़की के बाप से एक भी आना दहेज नहीं लिया बल्कि हेलीकाप्टर से पत्नी को अपने घर विदा करके ले गया |
इस उदाहरण देने वाली शादी में संजय नें गरीब किसान व मजदूर की बेटी संतोष नाम की लड़की से बिन दहेज व्याह रचाया | इधर संजय के पिता सतबीर जी बोले कि दहेज के बिना शादी करने का उद्देश्य बेटी बचाओ का संदेश देना पूरे समाज तक फ़ैलाने का था क्योंकि लोग किसी की बिटिया को बेटी भार न मानें । हिसार जिले के हसनगढ़ गाँव में हेलीकॉप्टर 10 फरवरी को सुबह 11:30 के आसपास उतरा था।
हेलीकॉप्टर से विदाई के बारे में सोचा भी नहीं था : परिजन
आपने एक कहावत सुनी होगी न कि समय बहुत बलवान होता है | हां इस घटनाक्रम को जानकर लगता है कि क्या लड़की के मजदूर किसान बाप नें सोचा होगा कि उसकी बिटिया परियों की तरह हेलीकाप्टर में अपने ससुराल जाएगी लेकिन ऐसा हुआ |
बेटी के पिता कहते हैं कि ” भगवान की कृपा और बेटी का भाग्य ही है कि वह आज हेलीकॉप्टर में विदा हो रही है। कभी नहीं सोचा था कि बेटी हेलीकॉप्टर में विदा होगी ” |