सोशल डब्बा

भीम सेना ने फैलाया कथित मॉब लिंचिंग का 4 साल पुराना वीडियो, UP पुलिस ने दी चेतावनी

लखनऊ: ग़ाज़ियाबाद केस में चलाई गई फर्जी खबरों के बीच अब भीम सेना भी मॉब लिंचिंग को लेकर फर्जी खबर फैलाते पाई गई है।

बता दें कि भीम सेना के अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने कथित मॉब लिंचिंग का एक 4 साल पुराना वीडियो साझा कर दिया।

16 जून को ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए भीम सेना ने लिखा था कि ये क्या है ? @ghaziabadpolice @myogiadityanath @CMOfficeUP ये क्या है ? @sucherita_k @Republic_Bharat ये क्या है ? @uppolice वीडियो कब का और कहां का है यह ज्ञात नहीं लेकिन क्या आप इस तरह की मॉब लिंचिंग पर पर्दा डाल देंगे!

पुराने वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि द्वीट के साथ संलग्न वीडियो अप्रैल 2017 के पूर्व का है। यह वीडियो किस प्रदेश अथवा प्रांत का है यह स्पष्ट नहीं है। घटनाक्रम उत्तर प्रदेश का पाए जाने पर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध सरत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस ने ये भी कहा कि लगभग 04 वर्ष से अधिक पुराने वीडियो को आपसी सौहार्द बिगाड़ने, सामाजिक वैमनस्यता एवं भ्रामकता फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button