CAA: मुश्किल में फँसी कांग्रेस, MP में 2 कांग्रेस विधायकों नें BJP सरकार को दिया समर्थन !

भोपाल (MP) : कमलनाथ सरकार के दो विधायकों नें पार्टी लाइन से अलग जाकर BJP सरकार का CAA पर समर्थन किया है।
मध्यप्रदेश में CAA को लेकर एक बार राजनीति फिर गर्म हो चुकी है। जैसा कि कांग्रेस के दो विधायकों नें CAA पर BJP सरकार का साथ दे दिया है।
पहले विधायक लक्ष्मण सिंह, चन्चौड़ा विधानसभा :
नागरिकता कानून को लेकर चंचौड़ा से विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह नें अपने एक ट्वीट में कहा “नागरिकता कानून की राजनीति बन्द करो।”
Congress MLA Laxman Singh
आगे उन्होंने कहा “अब तो मुसलमान भी कह रहे हैं कि बंद करो। वो कह रहे हैं कि हमारे रोजगार की व्यवस्था करो। रस्सी को ज्यादा खींचने से वो टूट जाती है।”

इसके अलावा पिछले दिनों एक और ट्वीट में उन्होंने CAA को सभी दलों अपनाने का आग्रह करते हुए कहा था “राष्ट्रीय नागरिकता कानून संसद में पारित हो चुका है, सभी दलों ने अपने विचार व्यक्त कर दिए हैं। इस विषय पर ज्यादा टिप्पणी, बयान, व्यर्थ हैं।इसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो।”

दूसरे विधायक हरदीप सिंह डंग, सुवासरा विधानसभा:

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान सीतामऊ में विधायक डंग ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों के दुखी लोगों को अगर भारत में सुविधाएं मिलती हैं तो इसमें बुराई क्या है !”
उन्होंने आगे कहा कि “सीएए और एनआरसी को जोड़कर क्यों देखा जा रहा है ? सीएए व एनआरसी दोनों अलग-अलग मुद्दे हैं, जिन्हें एक रूप में नहीं देखा जा सकता है।”
Hardeep Singh Dung Congress MLA Huwasara
“लोगों को इनकी पूरी जानकारी नहीं होने से भ्रांति फैल रही है। केंद्र सरकार विसंगतियों को दूर कर दोनों मुद्दों को अलग-अलग परिभाषित करे।”

हालांकि NRC को लेकर सरकार से विधायक डंग नें प्रश्न पूछते हुए कहा “एनआरसी के नाम पर कई पीढि़यों से जो लोग रह रहे हैं, उनसे प्रमाण मांगना गलत है।”

TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]