एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से परेशान युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज
भोपाल- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। जिसके बाद कोलार पुलिस ने खुदखुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में दो युवक किशोरी लाल और मोनू अहिरवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
मामूली बात पर हुआ था विवाद
दरअसल मृतक शुभम सेन कोलार थाना अंर्तगत बंजारी झुग्गी बस्ती का निवासी बताया जा रहा है, जहां वह अपने माता पिता के साथ रह रहा था और अपने परिवार का जीवनयापन के लिए शहर के एक निजी काॅलेज में बस सहायक के रूप में कार्य कर रहा था।
मृतक शुभम ने आत्महत्या से पहले अपना एक वीडियो जारी कर बताया कि बीते छ: महीने पहले उसका किशोरी लाल और मोनू अहिरवार से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों ने उसके खिलाफ कोलार थाने में एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया था।
इतना ही नहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही किशोरी लाल और मोनू दोनों उसे परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। वहीं इस पूरे मामले में एसआई प्रीतम सिंह का कहना है कि वीडियो और अन्य बयानों की जांच करने के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रहीं हैं।
आपको बता दे कि एससी एसटी एक्ट को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक न्याय और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था, लेकिन आज इस कानून का उपयोग आपसी दुश्मनी निकालने या पैसे ऐंठने के लिए किया जा रहा हैं।