देश विदेश - क्राइम

वध हेतु ले जाये जा रहे थे गौवंशीय पशु, आरोपी जफर व कमरुल UP पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पूरनपुर पुलिस द्वारा वध हेतु ले जाये जा रहे 07 गौवंशीय पशुओं व अवैध शस्त्र सहित 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 24 मई को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वांछित गैगस्टर एक्ट व तलाश संदिग्ध व्यक्ति के गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत उप निरीक्षक सुभाष यादव मय हमराही कांस्टेबल विक्रान्त कुमार व कांस्टेबल गौरव कुमार व कांस्टेबल श्याम सिह मय जीप सरकारी न. यूपी 26 जी 0224 मय चालक कांस्टेबल कपिल कुमार के वास्ते गस्त व चैकिंग इलाका व रोकथाम जुर्म जरायम क्षेत्र व शांति व्यवस्था हेतु थाना क्षेत्र पूरनपुर में मामूर थे।

जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम पंजाबा की तरफ से गौवंशी पशु को काटने के लिये ले जा रहे है। इस सूचना पर उप निरीक्षक सुभाष यादव मय हमराही कर्मचारियों के नहर पटरी से ग्राम पंजाबा की तरफ चल दिये जैसे ही पुलिस टीम नहर पटरी से ग्राम पंजाबा की तरफ पहुची तो थोड़ी देर बाद कुछ व्यक्ति गोवंशी पशु लेकर आते दिखाई दिये, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका तो नही रुके और तभी उन मे से एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर किया।

जिनमें से पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्ति को मौके पर पकड लिया और बाकी तीन व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे। पकडे गये दो अभियुक्त 01.जफर खां पुत्र वजरुल्ला खां निवासी मो. मटरुनगर शेरपुर कला थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत 02.कमरुल खां पुत्र स्व. बलीहसन निवासी मो. इस्लामनगर शेरपुर कला थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व नाल मे फसा खोखा व एक कुल्हाडी व एक छुरी व एक कुल्हाडी व सात रास गोवंशी पशु बरामद हुये।

जो थाना माधोटांडा मे एक मुकदमा में धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट से वांछित भी है, को गिरफ्तार किया गया ।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button