करणी सेना की शिवराज सरकार को चेतावनी, कहा 4 बजे तक मांगे नहीं मानी तो विधानसभा की ओर करेगें कूच
भोपाल- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में करणी सेना ने एससी एसटी एक्ट, जातिगत आरक्षण और सवर्ण आयोग सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर बिगुल फूंक दिया है, जिसमें करणी सेना सहित दर्जनों संगठनों के लाखों लोग जंबूरी मैदान में इकट्ठा हुए हैं।
इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए करणी सैनिकों के साथ भूख हड़ताल शुरू कर दी है, उन्होंने कहा कि अगर शाम 4 बजे तक उनकी समस्त मांगों को नहीं माना गया और कोई जिम्मेदार व्यक्ति ज्ञापन लेने नहीं आया तो वह विधानसभा का घेराव करेंगे।
आश्वासन नहीं लिखित में चाहिए आदेश
आपको बता दे कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जंबूरी मैदान में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में मध्यप्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुखों सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं।
जिसके बाद एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने जंबूरी मैदान पहुंच कर करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर से बात की हैं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रतिनिधि मंडल उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। जिसके जवाब में करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने कहा हमें केवल आश्वासन नहीं, लिखित में आदेश चाहिए।
करणी सेना ने सरकार के सामने 21 सूत्रीय मांग रखी है, जिसमें मुख्य रूप से आरक्षण को आर्थिक आधार पर करने और एससी एसटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई हैं।