Opinion
Video: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के कलाकारों और क्रू से बातचीत
अभिनेत्री अदा शर्मा, निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह के साथ कैंडिड टॉक्स सुनें। भारतवर्स को आप लोगों की बदौलत द केरला स्टोरी फिल्म के निर्माताओं के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू करने का मौका मिला। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित, ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी हैं।