स्पेशल

पत्रकार ‘जीवन’ ICU में पैसों की कमी से मौत से लड़ रहे हैं, प्लीज़ पैसे देके बचा लीजिए…!

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के सब एडिटर जीवन विश्वकर्मा नोयडा के कैलाश हास्पिटल के ICU में हैं लाखों की है जरूरत परिवार है गरीब

नोयडा (UP) : ग़रीब घर के पत्रकार जीवन नोयडा में ICU में आख़िरी जंग लड़ रहे हैं प्लीज़ यदि आप मदद करना चाहें तो खबर के अंत में दिए गए लिंक पर जाकर उनके अकाउंट में जितना आप दे सकें जरूर दें शायद पैसे की वजह से भगवान किसी को जिंदगी दे दे |
दरअसल जीवन विश्वकर्मा नाम के पत्रकार हैं जोकि फाइनेंशियल एक्सप्रेस के सब एडिटर हैं जोकि नोयडा के कैलाश अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं क्योंकि वो एक गरीब परिवार से आते हैं |
इसके बाद बात आई कि सोशल मीडिया में ऐसा नहीं है कि सब बुरा ही होता है इसके द्वारा कई बार अच्छे काम हुए हैं इसलिए कई प्रतिष्ठित लोग सहित मीडिया के लोग उन्हें इलाज के लिए धन इकट्ठा करवा रहे हैं |
इंटेस्टाइन सर्जरी के बाद ठीक हो रहे श्री जीवन विश्वकर्मा अपने अस्पताल के बिलों को निपटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जबकि हम, उनके दोस्त सोशल मीडिया के माध्यम से धन जुटाकर पैसे की टेंसन को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऑपरेशन के बाद भी वह मिनी आईसीयू में है।
दस दिन पहले उनकी तबियत ठीक नहीं थी और उनके साथियों ने उन्हें नोएडा के कैलाशा अस्पताल में भर्ती करवाया। पहली बार, उन्होने इसे एक सामान्य बीमारी के रूप में देखा। लेकिन डॉक्टर ने कहा कि उनकी आंत ख़राब हो गई है और हमें इसके क्षतिग्रस्त हिस्से को काटना होगा। फिर वह एक सर्जरी से गुजरा। तब वह 5 दिनों के लिए आईसीयू में था, जिसमें दवाओं और इंजेक्शन के शुल्क को छोड़कर, लागत प्रति दिन 50,000 थी। वह अभी भी मिनी आईसीयू में है और ठीक होने के लिए संघर्ष कर रहा है। ऑपरेशन के बाद, वह पूरी तरह से उम्मीद खो चुका था। उन्होंने दोस्तों से कहा था, ‘अब कोई उम्मीद नहीं भी है’। उसका नाम ‘जीवन’ है, जिसका अर्थ है ‘जीवन’ लेकिन वह अपने जीवन की आशा खो चुका था। अब, ‘वह ठीक हो रहा है, लेकिन अभी भी बेहतर करना है’, डॉक्टर ने कहा है। उनका अनुमानित मेडिकल बिल लगभग 8 लाख है। उनके परिवार ने आवश्यकताओं को भरने के लिए यहां और वहां से उधार लिया है। फिर भी, अस्पताल के अंतिम बिल का भुगतान करने के लिए उसे आर्थिक मदद की आवश्यकता है। हम, मित्र और परिवार के सदस्य, आपकी मदद और समर्थन के लिए धन्यवाद करते हुए, जीवन को बचाने के लिए कृपया मदद कीजिए।
मदद करने का माध्यम हम एक लिंक लगा देंगे जिसमें क्लिक करते ही आप फंड रेजर वेबसाइट ketto.org खुलेगी जिसमें पत्रकार जीवन का अकाउंट नंबर मिलेगा जिसमें आप अपनी तरफ से एक रुपया से लेकर जितना कर सकें जरूर करिए |

इसमें अभी तक मशहूर यूट्यूबर व आरजे रौनक आए हैं जिन्होंने अपनी टीम भी नोयडा भेज दी है |

दरअसल अब ये सोशल मीडिया में #SaveJeevan नाम से ट्विटर ट्रेंड भी करने लगा है | जिसमें लोग अपना अपना योगदान करके सूचित कर रहे हैं |
पैसे देने के लिए आप इस लिंक में जाएं और मदद करें |
यदि सीधे तौर पर आप जानकारी चाहते हैं तो नीचे हमनें दे दिया है :
जीवन का परिवार अब तक 6 लाख रुपए से ज़्यादा इलाज में खर्च कर चुका हैं और लगभग इतना ही अस्पताल को देना बाकी है।
Contact No. +916393298008 (राहुल,जीवन के भाई))
खाता जानकारी : नाम – जीवन दीप विश्वकर्मा 
IFSC कोड – SBIN0002515 a/c no. 30694023172
Google Pay – 9956909495

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button