MP: IGNTU विश्विधालय में छात्रों को हनुमान जयंती पर पूजा से रोका, मंदिर के बाहर गार्ड तैनात व लगी फेंसिंग
कुलपति ने यह कहते हुए मना किया कि यह किसी ख़ास धर्म को दिखाता है जिसे विश्विधालय में स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है।
अमरकंटक(मध्य प्रदेश): अमरकंटक स्थित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्विधालय में हनुमान मंदिर में पूजा को लेकर रोक लगा दी गई है।
हनुमान जयंती पर विश्विधालय प्रशासन से परमिशन लेने गए छात्रों को कुलपति ने पूजा करने से रोक दिया। कुलपति ने यह कहते हुए मंदिर में पूजा करने से रोका है क्यूंकि यह त्यौहार किसी एक धर्म को दिखाता है।
इसके अतिरिक्त कुलपति ने मंदिर के चारो ओर काँटेदार फेंसिंग लगा दी है और सुरक्षा गार्ड भी तैनात कर दिए है।
छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय निधि से पूर्व में ईसाई नव वर्ष ,ओणम उड़ीसा स्थापना दिवस जैसे अन्य कार्यक्रम आयोजित करता है किंतु गणेश चतुर्थी, नर्मदा जयंती एवं हिंदू नव वर्ष के लिए दोहरा मापदंड अपनाती है।
मंदिर को छात्रों की पहुंच से दूर किये जाने के बाद से छात्र कुलपति को निष्काषित करने की मांग कर रहे है। वहीं पढ़ने वाले छात्र नितिन ने हमें बताया कि “हमें हमारे ही मंदिर से अलग किया जा रहा है ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे”।
आपको बता दे कि इससे पहले इसी विश्विधालय में आर्थिक आरक्षण का विरोध न करने पर जनजातीय छात्रों ने सवर्ण छात्रों को परीक्षा स्थल से निकाल कर पीटा था जिसपर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गयी है।