एमपी पेंचचुनावी पेंच

“आज के चुनाव की दो खासियत ये है की दो चीजे शांति से निपट गयी एक तो चुनाव और दूसरा भाजपा” – कमलनाथ

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में कई जिलों में आई EVM की समस्या को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा टाइम को बढ़ा दिया गया है जिसपर कमल नाथ का बयान सामने आ रहा है।

कांग्रेस में एमपी की कमान संभाल रहे कमाल नाथ ने दुबारा से उन सभी सीटों पर चुनाव करने की मांग की है जहाँ पर EVM मशीनो में 3 या उससे अधिक घंटो तक समस्या रही थी।

कमल नाथ ने कहा की “हमने उन सभी पोलिंग बूथ पर फिर से चुनाव करने की मांग की है जहाँ वोटिंग 3 या उससे अधिक घंटो तक प्रभावित रही थी क्यूंकि सभी को कुछ न कुछ काम रहता है और वह फिर से वोट करने नहीं आते है। केवल यह कह देना की वोटिंग रात 9 या 10 बजे तक बढ़ा दी गई है काफी नहीं है”।

साथ ही अपनी तरफ से ही वोटो का गणित पेश करते हुए कमल नाथ ने कहा की उन्होंने कहा था की उनकी पार्टी 140 से ज्यादा सीटों पर जीत रही है। पर जिस हिसाब से उन्हें अब सूचनाएं मिल रही है उस हिसाब से परिणाम बहुत ही चौकाने वाले आ सकते है।

15 साल से सत्ता पर कब्ज़ा जमाये बैठी बीजेपी भी अपनी जीत की ताल ठोक रही है जिसपर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने बिलकुल मजाकिया अंदाज में कहा की “आज के चुनाव की दो खासियत ये है की दो चीजे शांति से निपट गयी एक तो चुनाव और दूसरा भाजपा”।

आपस में चल रहा दोनों पार्टियों का आरोप प्रत्यारोप का दौर तो कहा तक सच निकलेगा उसका निर्णय तो 11 दिसम्बर को होगा जब EVM की पोटलिया खुलेंगी। वही शाम 6 बजे तक करीब 75 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button