सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्ड मे एक फोटो जीता सकती है 21 लाख !
प्रतियोगिता मे जीतने वाले प्रतिभागी को 21 लाख रूपए का इनाम तथा सोनी के डिजिटल इमेजिंग उपकरण दिए जायेंगे |
नई दिल्ली : फोटोग्राफी के शौकीन युवाओ के लिए वर्ल्ड फोटोग्राफी ऑर्गेनाइजेशन,सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्ड्स का आयोजन कर रहा है |प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए तीन तरह की कैटेगरी है,पहली स्टूडेंट कैटेगरी,दूसरी युथ तथा अंतिम कैटेगरी प्रोफेसनल्स के लिए रखी गई है |
स्टूडेंट कैटेगरी मे भाग लेने वाले प्रतियोगी 30 नवम्बर तक फॉर्म भर सकते है,यूथ व ओपन कैटेगरी के लिए अंतिम तिथि 4 जनवरी 2019 और प्रोफेशनल्स के लिए 11 जनवरी 2019 अंतिम तिथि है |
प्रतियोगिता जीतने वाले प्रतिभागी को 30,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 21 लाख रुपए) का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें लेटेस्ट सोनी डिजिटल इमेजिंग उपकरण भी दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता को उद्देश्य नए और उभरते फोटोग्राफर्स को प्रमोट करना है।
जीतने वालों के अलावा हर कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुए प्रतिभागियों को लंदन के सोमरसेट हाउस में होने वाली प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका मिलेगा।
इसके साथ ही उन्हें दूसरी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में शामिल होने का मौका भी मिल सकता है, साथ ही सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवॉर्ड बुक में भी उन्हें शामिल किया जाएगा। इसके अलावा शॉर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेट को सोनी या उसके सहयोगियों के साथ विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट से जुड़ने का मौका भी मिल सकता है।