स्पेशल

विश्वकप-19 फ़ाइनल: धोनी को रन-आउट करके रुलाने वाले गप्टिल को फ़ाइनल में वही रन-आउट नसीब, यूजर्स…!

विश्वकप फ़ाइनल 2019: क्रिकेट का जनक कहे जाने वाला पहली बार बना चैम्पियन, उधर रन-आउट से न्यूज़ीलैंड चूका

लॉर्ड्स (इंग्लैंड) : सेमीफ़ाइनल में धोनी के जिस रन-आउट पे गुप्तिल खुश हुए थे फ़ाइनल में ठीक उलट हुआ, सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगे कीवी ओपनर मार्टिन गप्टिल |

कल देर रात नाटकों से लबालब फ़ाइनल क्रिक्रेट दुनिया को नसीब हुआ, एक मैच के लिए अधिकतम 100 ओवर होते हैं और मैच का परिणाम निकल आता है पर इस मैच में 100 ओवर भी कम पड़ गए |

विजेट बनाने के लिए 1-1 ओवर का सुपर ओवर हुआ और किस्मत देखिए कि ये सुपर ओवर भी टाई हो गया | और ICC के नियमों के मुताबिक अधिक चौके मारने वाली टीम यानी इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया | इस तरह से क्रिकेट को जन्म देके भी कभी फ़ाइनल नहीं फ़तह कर सके थे |

वहीं जिसके कारण अंग्रेज विजेता बने वो था सुपर ओवर की आखिरी और निर्णायक गेंद में रन-आउट | क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि सब कुछ हो जाओ मगर कभी रन आउट न होना | और ये सब बात भला भारतीय क्रिकेटरों ख़ासकर धोनी सहित दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को कितने अच्छे से पता चली थीं इसी विश्वकप के सेमीफाइनल में |

वो भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 9 जुलाई का सेफ़ा मुकाबला और अंतिम २ ओवरों की बची बैटिंग | 240 रन का पीछा कर रही भारतीय टीम एक समय 92 रनों पर अपने 6 महारथियों को खो चुकी थी लेकिन न्यूज़ीलैंड को भी अभी बुरे दिन देखने थे और बीच में धोनी जड़ेजा खड़े हो गए खूँटा बनके | फ़िर एक गेंद आती है और न्यूज़ीलैंड को बेचैन करने वाले जड़ेजा कैच आउट हो गए |

अब तो एक माही ही सहारा बचे थे भारत की नईया पार लगाने को 2 ओवरों में जब करोड़ों हिन्दुस्तानी धोनी के फिनिशिंग अवतार देखने वाले थे 49 ओवर की पहली गेंद में छक्के के साथ भारत जीत के करीब पहुंचा, दर्शकों नें मैदान को धोनीमय कर दिया इसी बीच तीसरी गेंद पर स्क्वायर लेग की ओर खेलकर 2 रन के लिए भागे धोनी के बीच बिजली की तरह मार्टिन गप्टिल का थ्रो आता है और जैसा ही विकेट में सीधा लगा मानो मैदान में बिजली कौंध गयी | उधर तीसरे अंपायर की ओर ईशारा हुआ और तीन मनहूस OUT शब्द लिखते ही क्रिकेट प्रेमियों का दिल शीशे की तरह चटक गया | ख़ुद रन आउट होने वाले धोनी पर मानो पहाड़ टूट गया, पवेलियन की ओर जाते समय पैर भारी हो गए धोनी की आँखों में वो दिखा जो शायद क्रिकेट इतिहास में दुनिया नें पहली बार देखा था | रुआंसे आंसू और पूरा मैदान शोक में डूब गया |

खैर लगभग एक हफ़्ते के अंदर धोनी को रन आउट करने वाले कीवी ओपनर मार्टिन गप्टिल को वही रन आउट नसीब हुआ और कुछ समय तक वो भी धरती थामकर बैठे रहे शायद वैसा ही हुआ जैसे धोनी को हुआ था और कभी इस रन आउट के जश्न मनाने वाले गप्टिल फ़ाइनल में मातम मनाने लगे |

इधर कुछ क्रिकेट फैंस नें अपने मतलब की बात ढूढ़ ली और कई तरह तरह की बातें सोशल मीडिया में पोस्ट करनी शुरू कर दी | कुछ नें कहा कि “किस्मत बड़ी बदतमीज होती है”, “गप्टिल को कर्मों का फल मिला है”, “भगवान के घर देर है अंधेर नहीं” इत्यादि |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button