MP में SC/ST किसानों को मुफ्त बिजली देगी शिवराज सरकार, कृषि मंत्री ने की घोषणा
हरदा: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार राज्य में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को मुफ्त बिजली देने की तैयारी में है। यह जानकारी प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी।
कृषि मंत्री सोमवार को हरदा जिले में शासन की समाधान योजना के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कमल पटेल ने कहा कि केंद्र के सहयोग से हरदा में दो विद्युत सब स्टेशन व आठ उप केंद्र स्थापित किए जाएं ताकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को मुफ्त बिजली मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 100 में से 76 किसान 5 एकड़ से कम के हैं जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हैं। इसलिए इन्हें स्थाई बिजली कनेक्शन के माध्यम से फ्री बिजली देने का निर्णय लिया है ताकि छोटे किसानों का बिजली का बिल आए ही नहीं लेकिन यह तब होगा जब इन किसानों के खेतों में बिजली कनेक्शन होगा।
उन्होंने आगे कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के जो किसान हैं उनके खेत तक खम्भे लग जाएं और हम उनको भी निशुल्क बिजली उपलब्ध करा दें ताकि उनकी खेती लाभ का धंधा बन सके।
मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करा दें इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं।