कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को ₹5 लाख व अनुकंपा नियुक्ति देगी शिवराज सरकार
भोपाल: इस भीषण कोरोना महामारी में कई क्षेत्रों के कर्मचारी भी चपेट में आए हैं। वहीं अब इनपर मरहम लगाने की घोषणा मध्यप्रदेश सरकार ने की है।
आज एक घोषणा में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में हमारे कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन से कर रहे हैं, कुछ साथी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हमे छोड़कर चले गए। इसलिए हमने आज तय किया है की जिन कर्मचारियों का कोरोना से निधन हुआ है उनके लिए दो योजनाएँ बनाई गयी हैं।
पहली, वो किसी भी स्तर के कर्मचारी हों, नियमित, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, कलेक्टर रेट, आउट्सोर्स हों या संविदा हों, कोरोना से मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को तुरंत अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी, जिससे परिवार की आजीविका चलती रहे।
दूसरी, पाँच लाख रुपये तक की अनुग्रह राशि एकमुश्त ऐसे परिवारों के आश्रित को दी जाएगी। कोविड की महामारी के कारण अगर किसी बच्चे के माता पिता का निधन हो गया हो वो अनाथ हो गये हों तो उनके नाम भेज दें। हम उन्हें 5 हजार रुपये पेंशन देंगे।