‘ब्राह्मण छात्र 90% लाकर भी नहीं ले पाता IIT-IIM में सीट’- साध्वी खोसला का मंडल को जवाब
नई दिल्ली : दिलीप मंडल के ब्राह्मण विरोधी बयानों का साध्वी खोसला नें करारा जवाब दिया है।
TV चैनलों पर बतौर दलित चिंतक दिखने वाले प्रोफेसर दिलीप मंडल नें नफरतों से भरी ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ ट्विटर पर एक लंबी चौड़ी टिप्पणी लिखी है।
इस ब्राह्मण विरोधी टिप्पणी का सामना करने आईं देश की जानी मानी साध्वी खोसला जोकि एक लेखक व एक्टिविस्ट भी हैं। साध्वी ने दिलीप मंडल को उत्तर देते हुए ब्राह्मणों के विशेषाधिकार को नकारा कहा कि कि “ब्राह्मण विशेषाधिकार बहुत स्पष्ट है जब 90% अंकों के साथ एक उज्ज्वल (पढ़ाकू) ब्राह्मण छात्र एमबीबीएस, आईआईटी, आईआईएम में सीट सुरक्षित नहीं कर सकता है।”
साध्वी ने दिलीप मंडल को आरक्षण का जवाब देते हुए उदाहरण दिया कि एक ब्राह्मण व दलित छात्रों के बड़े संस्थाओं में एडमिशन लेने में ही भेदभाव हो जाता है एक 90 तो दूसरा 50% अंक।
My thesis on Brahmin Privilege (read the entire thred)
1. If I am a Brahmin, I will be revered in the society and a “Ji” will be added to my name. I will be known as a pundit, although I can be dumb or even illiterate…. (Cont.)
(Inspired by Peggy Mcintosh)
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) June 4, 2020
साध्वी नें अंत में दिलीप मंडल से ये भी पूछा कि “ब्राह्मणों से इतनी नफरत क्यों ?”
Sir, Brahmin privilege is very evident when a bright Brahmin student with 90% marks also can’t secure a Seat in MBBS, IIT, IIMs… but an SC, ST (read Dalits) students with 50% marks also will get into India’s premium institutions.
Why so much hatred for Brahmins? https://t.co/uweMZceZZw
— Sadhavi Khosla🇮🇳 (@sadhavi) June 6, 2020
इसके बाद साध्वी खोसला नें आरक्षण पर कहा कि “प्रारंभ में, आरक्षण केवल SC / ST समुदायों के लिए था – वह भी 10 साल (1951-1961) की अवधि के लिए। हालाँकि, यह तब से बढ़ा है।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’