क्रिकेट

किसान आंदोलन में विदेशी कूदे तो तेंदुलकर ने मारी स्ट्रेट ड्राइव: ‘भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता’

मुंबई: राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में 60 दिनों से ज्यादा किसान संगठनों का आंदोलन जारी है। इस आंदोलन को जहां देश की राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन जताया है। 

वहीं बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी इसका समर्थन किया है। अब इसी कड़ी में विदेशी कलाकार भी इस आंदोलन में कूद पड़े हैं। अब अमेरिकी सिंगर रिहाना ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है। लेकिन महान बल्लेबाज व पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ऐसे किसी बाहरी हस्तक्षेप का विरोध किया है।

गौरतलब है कि अमेरिकी सिंगर रिहाना ने प्रदर्शनस्थल पर इंटरनेट सेवाओं को बंद किए जाने वाली एक खबर को साझा करते हुए कहा था कि “हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?” रिहाने ने अपने ट्वीट के साथ #FarmersProtest भी जोड़ा है। रिहाना के ट्विटर पर दस करोड़ फॉलोवर हैं।

विदेशी कूदे तो सचिन ने तगड़ा जवाब दिया:

हालांकि पॉप सिंगर रिहाना के अलावा भी पॉर्न स्टार मिया खलीफा व क्लाईमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग द्वारा किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने विरोध जताते हुए साफ कहा कि “भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला करना चाहिए। आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें।”

पूर्व क्रिकेटर ने दिया तगड़ा जवाब:

भारत के आंतरिक मामले में दखल देने पर भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- “मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितना महत्वपूर्ण हैं।”

आगे ओझा ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हमें अपने आंतरिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति के दखल की आवश्यकता नहीं है।”

भारत सरकार ने जारी किया बयान:

इधर तमाम टिप्पणियों के बाद भारत सरकार ने भी ऐसे लोगों को कड़ी नसीहत दी है। सरकार के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने से पहले, हम आग्रह करेंगे तथ्यों का पता लगाया जाए, और मुद्दों की एक उचित समझ पैदा की जाए। सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग खासकर जब मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों द्वारा लिया गया, न तो उचित है न ही जवाबदेह।

10 फिल्मी हस्तियों का समर्थन:

अब विदेशी हस्तक्षेप के बाद भारत में बॉलीवुड व अन्य फिल्मी कलाकारों ने भारत व सरकार के साथ एकजुटता दिखाई है। इसी क्रम में कम से कम 10 फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया ट्रेंड इंडिया अगेंस्ट प्रपोगेंडा व इंडिया टुगेदर में बयान जारी किया है। इनमें शामिल हैं अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, करण जौहर, एकता कपूर, कैलाश खेर, अनुपम खेर, गजेंद्र चौहान, पायल घोष, मनोज जोशी, इत्यादि। 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button