केरल के राजमाला में भीषण भूस्खलन, बचाव कार्य के लिए RSS ने उतारे सैकड़ों स्वयंसेवक !
इडुक्की (केरल): भीषण भूस्खलन में NDRF की टीम के साथ RSS ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
केरल के इदुक्की जिले के राजमाला में शुक्रवार सुबह हुए भूस्खलन हादसे से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि “संकट की घड़ी में मेरी सांत्वना पीड़ित परिवार के साथ।”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये और घायल लोगों में से प्रत्येक को 50,000-50,000 रूपये देने की घोषणा की है।
उधर भीषण भूस्खलन में पीड़ितों की मदद के लिए देश का सबसे बड़ा संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी सामने आया है। आरएसएस ने केरल के राजमलाई में भूस्खलन स्थल पर राहत और बचाव कार्य में अपने कार्यकर्ताओं को लगाया है। एनडीआरएफ की टीम के साथ आरएसएस के 100 कार्यकर्ता लोगों को बचाने के लिए अपनी स्वेक्षा से काम कर रहे हैं। ये जानकारी सोशल मीडिया पर RSS के काम काज की जानकारी देने वाले हैंडल ने दी है।
RSS volunteers in relief and rescue operation at Pettimudi landslide site in Rajamala, Kerala. 100’s of RSS Activists along with the NDRF team are working selflesly to save the people. pic.twitter.com/u43YwgbRTZ
— Friends of RSS (@friendsofrss) August 9, 2020
राज्य के CM ने किया सहायता राशि का ऐलान :
बता दें कि, केरल के इडुक्की जिले के राजमाला में भूस्खलन के कारण 80 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है और जिस जगह पर भूस्खलन का हादसा हुआ, वहां पर चाय के बागान में काम करने वाले मजदूरों की कॉलोनी थी। लैंड स्लाइड से पूरा इलाका चपेट में आ गया, भारी बारिश के कारण राजमाला इलाके को जोड़ने वाला अस्थायी पुल गिर गया, इससे वहां पहुंचने में काफी मुश्किल व राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।
तो वहीं, इस भूस्खलन के कारण बने नाजुक हालातों के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने वायुसेना से हेलिकॉप्टर की मांग की है, ताकि रेक्स्यू ऑपरेशन को चलाया जा सके।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’