‘बिहार चुनाव पूरे शबाब पर थे और राहुल गांधी शिमला में पिकनिक मना रहे थे- RJD नेता शिवानंद तिवारी
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद अब राजद कांग्रेस के खिलाफ खुलकर उसे जिम्मेदार मानने लगी है।
इसका पहला आधिकारिक बयान आज राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शिवानन्द तिवारी ने दिया। दरअसल न्यूज एजेंसी से बात करते हुए वरिष्ठ राजद नेता तिवारी ने कहा कि “कांग्रेस महागठबंधन के लिए एक बेड़ी बन गई। उन्होंने 70 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे लेकिन 70 सार्वजनिक रैलियां भी नहीं कीं। राहुल गांधी 3 दिन के लिए आए, प्रियंका नहीं आईं, जो बिहार से अपरिचित थे वे यहां आए। यह सही नहीं है।”
आगे शिवानंद तिवारी ने कहा कि “यहां चुनाव पूरे शबाब पर थे और राहुल गांधी शिमला में प्रियंका जी के घर पर शिमला में पिकनिक मना रहे थे। क्या पार्टी ऐसे ही चलती है? आरोप लगाया जा सकता है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी चलाई जा रही है, उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है।”
शिवानंद तिवारी ने अंत में कहा कि “मुझे लगता है कि केवल बिहार में ही ऐसा नहीं है। अन्य राज्यों में भी कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों की संख्या पर चुनाव लड़ने पर अधिक जोर देती है, लेकिन वे अधिक से अधिक संख्या में सीटें जीतने में विफल रहती हैं। कांग्रेस को इस बारे में सोचना चाहिए।”
गठबंधन में देरी हुई: कांग्रेस महासचिव
ज्ञात हो इससे पहले कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि “कहीं न कहीं हमने कमी छोड़ दी है। उसी की हमें पहचान करनी है ताकि आने वाले साल में होने जा रहे चुनाव में इनको दोहराने से बचा जाए। हम चाहते हैं कि चुनाव में शामिल लोगों, उम्मीदवारों और जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों से बातचीत करके पता किया जाए कि कहां गलती हुई।”
यह पूछे जाने पर कि इस प्रदर्शन के पीछे का मुख्य कारण गठबंधन में विलंब है तो उन्होंने कहा, “राहुल जी ने जुलाई के महीने में ही कहा था कि गठबंधन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर लेनी चाहिए। यह कहना बिल्कुल सही है कि गठबंधन में बहुत विलंब हुआ। अगर यह समय से हो जाता तो शायद चुनाव प्रचार में फायदा मिलता।”