धत्त ब्रो
मोदी-शाह जोड़ी की तारीफ़ में उतरे रतन टाटा, कहा- दूरदर्शी है मोदी सरकार
गांधीनगर (Guj) : उद्योगपति रतन टाटा नें मोदी शाह जोड़ी को गर्व करने वाला विषय कहते हुए सरकार के दूरदर्शिता की तारीफ़ की है।
अब मोदी शाह जोड़ी की तारीफ़ में देश के मशहूर उद्योगपति व टाटा समूह के मालिक रतन टाटा आए हैं।
आपको बता दें कि रतन टाटा गुजरात नें गांधीनगर में भारतीय कौशल संस्थान के शिलान्यास समारोह में सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता की तारीफ़ की है।
रतन टाटा नें मोदी शाह जोड़ी की तारीफ़ के क़सीदे पढ़ते हुए कहा “हमारे प्रधान मंत्री, गृह मंत्री और सरकार के अन्य लोगों का भारत के लिए एक दूरदर्शिता है।”
आगे उन्होंने कहा “हम केवल उसी पर गर्व कर सकते हैं जो हमारे पास है और उस सरकार का समर्थन करते हैं जो इस सरकार की तरह दूरदर्शी है।”
Ratan Tata at foundation stone laying ceremony of Indian Institute of Skills in Gandhinagar,Gujarat: Our Prime Minister,Home Minister&other members of govt have a vision for India. One can only be proud of what we have&support the govt that is as visionary as this govt has been. pic.twitter.com/U91ranJnlA
— ANI (@ANI) January 15, 2020
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]