MP राकेश सिन्हा ने शहीद की याद में दिए 25 लाख, मुखाग्नि देनेवाली 4 साल की बेटी भी पढ़ाएंगे
राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा नें बेगूसराय के शहीद पिंटू कुमार की बेटी का 12वीं तक पढ़ाई खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली है, बोले 'सामर्थ्य अनुसार सब पहल करें'
बेगूसराय (बिहार) : आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पिंटू कुमार के परिवारजनों को राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा नें एक अच्छी शुरुआत करते हुए मदद का हाँथ बढ़ाया है |
शहीद पिंटू की स्मृति में प्रो. सिन्हा नें दिए 25 लाख :
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में पाकिस्तानी आतंकियों से मुठभेड़ में देश के लिए बिहार के बेगूसराय के रहने वाले CRPF इंस्पेक्टर पिंटू कुमार नें जान कुर्बान कर दी | शहीद को मुखाग्नि उनकी मात्र 4 साल की बेटी ही नें दिया था हालांकि चुनावी रैलियों के कारण उनके पार्थिव शरीर को जब पटना एयरपोर्ट लाया गया तो कोई भी मंत्री सम्मान देने के लिए नहीं पहुँचा था | जिसको लेकर शहीद के परिवार समेत हर जगह लोगों नें नाराजगी जाहिर की थी |
बिहार से ही आने वाले राज्यसभा सांसद व दिल्ली विश्विद्यालय में प्रोफेसर राकेश सिन्हा नें शहीद पिंटू के परिवार जनों के लिए मदद का हाँथ बढ़ाया है | उन्होंने शहीद पिंटू की याद में उनके पैतृक गाँव में ” शहीद पिंटू स्मृति पुस्तकालय ” बनाने के लिए सांसद निधि से 25 लाख की राशि दान की है |
12वीं तक शहीद की बेटी का पढ़ाई खर्च उठाउंगा : प्रो. सिन्हा
पिछले दिनों प्रोफेसर सिन्हा शहीद पिंटू के परिवार जनों से मुलाक़ात की और उनके साथ काफ़ी वक्त भी बिताया | इसके बाद उन्होंने घोषणा की वो शहीद पिंटू की बेटी जो अभी 4 साल की ही है उसका पढाई खर्च उठाएंगे | यानी 12वीं तक जितना भी शिक्षा के लिए जरूरी होगा वो सब प्रो सिन्हा खुद बहन करेंगे |
उन्होंने एक ट्वीट संदेश में कहा कि ” हर व्यक्ति को आगे बढ़कर त्याग का सिर्फ जयकार नहीं अपने सामर्थ्य के अनुसार ठोस पहल भी करनी चाहिए | ”
हर व्यक्ति को आगे बढ़कर त्याग का सिर्फ जयकार नहीं अपने सामर्थ्य के अनुसार ठोस पहल भी करनी चाहिए। pic.twitter.com/kKlCboueOU
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) 5 मार्च 2019