कांग्रेस- ‘सरकार बनी तो बिहार में भी खुलेगी AMU’, दलित नेता ने अल्पसंख्यक संस्थानों में दलित आरक्षण का उठाया सवाल
किशनगंज: कांग्रेस ने चुनावी प्रचार के दौरान बिहार में भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा खोलने का ऐलान किया है यदि वे सत्ता में आते हैं।
कल बिहार के किशनगंज के रूइधासा मैदान में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा कर कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा खुलेगी।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में हमने तय किया था, कि किशनगंज में एएमयू की शाखा खुलेगी और इसके लिए रुपया भी दिया, लेकिन एनडीए की सरकार में यहां इसकी शाखा नहीं खुल सकी। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में नफरत फैलाई जा रही है।
दलित नेता ने आरक्षण पर उठाए सवाल:
कांग्रेस की इस घोषणा के बाद बिहार के ही चर्चित दलित नेता व भाजपा प्रत्याशी हरि मांझी ने अल्पसंख्यक संस्थानों में आरक्षण का मुद्दा उठाया है। मांझी ने पलटवार करते हुए कहा कि “दलित हिंदुओं के साथ ठीक नहीं क्यूँकि कोई भी अल्पसंख्यक संस्थानों में दलितों को आरक्षण नहीं है, जबकि बी॰एच॰यू॰ दलितों को आरक्षण है तो फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में ऐसा क्यों नहीं हो सकता ? इस पर राहुल जी चुप क्यूँ है? किशनगंज में ध्रुवीकरण कर रहे हैं।”
BJP प्रवक्ता: दलितों का हक मारा जाएगा
राहुल गांधी की घोषणा पर यूपी भाजपा के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि “एक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से दिल नहीं भर रहा राहुल जी का, सरकार बनने पर पूरे बिहार में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलने का सपना है, जहां दलितों – पिछड़ों का हक मारा जाए, केवल मुस्लिमों को ही आरक्षण मिले।”