अरे

पंजाब: अंबेडकर मूर्ति पर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की कोशिश, CM के आदेश पर आरोपी भिखु मीना गिरफ्तार

जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की हिदायतों के बाद पंजाब पुलिस ने सोमवार की आधी रात को जालंधर ज़िले के शहर फिल्लौर में डॉ. बी.आर अम्बेडकर के बुत को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है।

सूचना विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक दोषी की पहचान मध्यप्रदेश निवासी भिखू मीना (25) के तौर पर हुई है। भिखू मीना ने पत्थर और गमला फेंककर बुत को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की थी।

इस घटना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना बताया है जिससे भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता बाबा साहिब अम्बेडकर का सत्कार करने वाले समूह लोगों के दिलों को गहरी ठेस पहुँची है। लोगों को संयम बरतने की अपील करते हुए चन्नी ने कहा कि ऐसे घृणित कामों में शामिल लोगों के खिलाफ मिसाली कार्रवाई यकीनी बनाई जायेगी।

Rep. Image

चन्नी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य में कड़ी मेहनत के बाद हासिल की गई अमन-शान्ति को भंग करने की हरगिज़ इजाज़त नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि वह राज्य के पुलिस प्रमुख को राज्य के कोने-कोने में चौकसी बढ़ाने के हुक्म पहले ही दे चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरहदी राज्य होने के नाते पंजाब के हालात हमेशा संवेदनशील बने रहते हैं परन्तु राज्य सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह चौकस है और पंजाब में अशांति पैदा करने का प्रयास करने वाले समाज विरोधी और देश विरोधी तत्वों के घिनौने इरादों को सिर नहीं उठाने देंगे।

लोगों को पूरा समर्थन और सहयोग के लिए अपील करते हुए चन्नी ने उनसे अपील की कि सांप्रदायिक सदभावना, अमन-शान्ति और भाईचारक सांझ को और मज़बूत करने के लिए सक्रिय भूमिका अदा की जाये जिससे पंजाब में और भी ज्यादा शांतीपूर्ण और सदभावनापूर्ण माहौल बनाया जा सके।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button