अमेरिका नें नहीं किया इमरान खान का स्वागत, विश्वास बोले- ‘इज्जत खैरात में नहीं मिलती…’
वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास नें 2.5 लाख डॉलर खर्च करके PM के स्वागत के लिए कहा था, अमेरिका नें मना कर दिया...!
नईदिल्ली : पाकिस्तानी पीएम की बेइज्जती पर कवि कुमार विश्वास नें चुटकी लेकर कहा कि बाकी तो खैरात में मिलता है पर इज्जत नहीं |
दरअसल एक रिपोर्ट की मानें तो पाक पीएम इमरान खान अमेरिकी दौरे पर गए हैं | जहाँ उनके स्वागत के लिए अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास में अमेरिकी अधिकारियों को स्वागत करने के लिए कहा गया था | जबकि इसके लिए पाकिस्तान 2.5 लाख़ खर्च करने के लिए तैयार था इसके बाद भी अमेरिकी अधिकारियों नें इमरान खान के स्वागत के लिए मना कर दिया |
अमेरिकी अधिकारियों के मना करने के बाद इमरान खान के स्वागत के लिए एयरपोर्ट में सिर्फ़ पाकिस्तानी अधिकारी ही पहुंचे |
ऐसे में सोशल मीडिया में उनके इस स्वागत का वीडियो वायरल हो गया और लोग मजे लेने लगे |
वीडियो : इसमें देखिए कि पाकिस्तानी पीएम की कितनी बुरी वाली बेइज्जती हुई है…
इधर देश विदेश में अपनी कविताओं से मंत्रमुग्ध कर देने वाले मशहूर कवि डाक्टर कुमार विश्वास नें मजे लेते हुए कहा कि “खैरात में हथियार और डॉलर मिलते हैं इमरान खान साहब | खैरात में इज्जत नहीं मिलती |”
Khairaat mein Hathiyaar aur Dollar Milte hain @ImranKhanPTI Shahab, Khairaat mein Izzat nahi milti ? Wo kamaani padti hai ??? https://t.co/68yJCIzcNm
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 21, 2019