यादवों को OBC से हटाने के लिए कोर्ट में याचिका, 4 हफ़्ते में सरकार को देना होगा जवाब
उत्तरप्रदेश : पृथ्वी फाउन्डेशन नें इलाहाबाद कोर्ट में यादव व अहीर जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग से हटाकर सामान्य वर्ग में करने सम्बन्धी याचिका दायर की, कोर्ट नें मुद्दा विचारणीय मानकर 4 हफ्तों के भीतर केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है
लखनऊ (यूपी) : याचिका में यादव व अहीर जाति OBC से हटाकर सामान्य वर्ग में डालने को कहा गया है |
यादवों को अन्य पिछड़ा वर्ग से हटाने का मुद्दा अब कोर्ट के चौखट में पहुंच चुका है | दरअसल पृथ्वी फाउन्डेशन नामक संस्था नें इस मुद्दे को कोर्ट में ले जाने की पहल की है | इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिका में याचिकाकर्ता नें कहा है कि यादव समुदाय का सामाजिक व आर्थिक विकास पिछले कुछ सालों में काफ़ी हुआ है | इसीलिए यादव समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग में रखना उचित नहीं है |
मामले को अब इलाहाबाद नें भी विचारणीय माना है इसके बाद कोर्ट नें मामले को केंद्र सरकार के लिए आगे बढ़ाते हुए 4 हफ़्तों में जवाब भी माँगा है |
इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मुद्दे की सुनवाई न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल व पंकज भाटिया नें की है | हालांकि कोर्ट नें अब इसको सरकार के पाले में डाल दिया है फिर भी देखने वाली बात यह होगी कि मुद्दे में सरकार का क्या रुख होगा ?