स्पेशल

पतंजलि ने लांच की नई जीन्स, पहला स्टोर खोला दिल्ली में

पतंजलि आयुर्वेदा ने अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचने के लिए गूगल और फेसबुक से साझेदारी भी की है ताकि लोग घर बैठे भी पतंजलि का सामान खरीद सके।

नई दिल्ली : भारत में दिग्गज विदेशी कंपनियों का लंगोट समेटने वाली बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अब वस्त्रो के बाजार में भी उतर गई है। पतंजलि आयुर्वेद ने “परिधान” नाम से कपड़ो की दुनिया में कदम रख दिया है, बाबा रामदेव ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी की वह अब कपड़ो के बाजार में भी उतर रहे है।

पहला आउटलेट “परिधान” नाम से दिल्ली के पीतमपुरा में खोला गया है जिसको धीरे धीरे पुरे देश में फैलाया जायेगा।

धनतेरस के मौके पर “परिधान” की तरफ से खास ऑफर भी निकाला गया है जिसमे आपको 2 टीशर्ट व 1 जीन्स मात्र 1100 रुपयों में मिलेगी। योग गुरु से बनिया गुरु बने बाबा रामदेव ने कहा की “वह हर उस क्षेत्र में अपना स्वदेशी प्रोडक्ट उतारेंगे जिसमे विदेशी कंपनियों का वर्चस्व कायम है”।

वही उन्होंने देशवासियो से विनती की विदेशी कंपनियों की लूट को खत्म करने में उनकी मदद करे।

आपको हम बताते चले की पतंजलि आयुर्वेदा ने अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचने के लिए गूगल और फेसबुक से साझेदारी भी की है ताकि लोग घर बैठे भी पतंजलि का सामान खरीद सके। उन्होंने आगे बताया की वह परिधान के माध्यम से मोदी जी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट में ईंधन भरने का कार्य कर रहे है व चाहते है की विश्व भर में भारत का डंका एक बार फिर बजे।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button