स्पेशल

मोदी बोले कोटि-कोटि अभिनंदन, पाक मीडिया: ‘जीतने के बाद भी अभिनंदन को नहीं भूले मोदी’

23 मई को भाजपा मुख्यालय में PM मोदी के विजयी भाषण को गलत ट्रांसलेट कर बैठा पाक चैनल ARY NEWS

इस्लामाबाद (पाक) : पाक मीडिया नें मोदी के भाषण का गलत ट्रांसलेशन करके अपना बहुत बड़ा मजाक उड़वा लिया |

दरअसल 23 मई को प्रधानमंत्री मोदी भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा मुख्यालय पर विजयी भाषण दे रहे थे | दूर दूर से आए हज़ारों कार्यकर्ताओं के सामने मोदी नें अपना संबोधन शुरू किया | शुरुआत में उन्होंने कहा कि “भाजपा की जीत के लिए भाजपा परिवार का प्रत्येक प्रत्येक साथी कोटि कोटि अभिनंदन का अधिकारी है “|

हालांकि मोदी के इस भाषण को पाकिस्तान का एक निजी चैनल ARY News गलती ट्रांसलेट कर बैठा और तुरंत ब्रेकिंग न्यूज़ चला जिसमें एंकर नें कहा “जीतने के बाद भी मोदी अभिनंदन को नहीं भूले हैं, पाक एयरफोर्स द्वारा गिरफ़्तार भारतीय पायलट को हीरो तौर पर पेश किया, मोदी चुनावी मुहीम में अभिनंदन को हीरो के तौर पर पेश करते रहे “|

लेकिन पाक मीडिया द्वारा इसे ब्रेकिंग न्यूज़ बनाए जाने पर पूरे पाकिस्तान में लोग एंकर और चैनल का मजाक उड़ा रहे हैं | इसी तरह वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान पत्रकार नायला इनायत नें चैनल को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि “हिंदी शब्द अभिनंदन का अर्थ होता है बधाई या स्वागत, इसलिए अभिनंदन का मतलब हमेशा विंग कमांडर अभिनंदन नहीं होगा” |

इसके आगे पत्रकार नें सलाह देते हुए कहा कि “यदि और कुछ नहीं तो मोदी के भाषण के संदर्भ को देख लो, सेंसेस्नालाइज करने के लिए भी अक्ल चाहिए “|

इस पूरे घटना का वीडियो देखिए जो पाकिस्तान में वायरल है |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button