‘अपने देश की भलाई के लिए महाकाल को पूजते हैं’- हिंदी दिवस पर भूटानी युवती
थिम्पू (भूटान): हिंदी दिवस पर भगवान महाकाल के भूटानी भक्त का आकर्षक वीडियो आया है।
आज 14 सितंबर है भारत इस दिन हिंदी के प्रसार प्रचार के लिए हिंदी दिवस मनाता है। वहीं हिंदी दिवस पर भूटान से एक मनोहर वीडियो आया है जिसमें भूटान में रहने वाली सोनम पाखी ने हिंदी और भगवान महाकाल को लेकर अपनी भक्ति की सुंदर प्रस्तुति की है। ये वीडियो जापान में भारतीय दूतावास ने जारी किया है।
वीडियो में दिख रही भूटान की सोनम पाखी ने भगवान महाकाल के विषय में हिंदी में बारे में बात करते हुए कहा कि “हमने यह विषय इसलिए चुना है क्योंकि भूटान और भारत में लोग महाकाल को मानते हैं। हमारा विश्वास है कि भगवान महाकाल अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेंगे और स्वस्थ रखेंगे हम अपने देश की भलाई के लिए इन्हें पूजते हैं।”
इसके बाद पाखी ने महाकाल के रौद्र रूप का वर्णन करते हुए कहा कि “लेकिन जब महाकाल रौद्र रूप धारण कर लेते हैं तो नटराज की तरह नृत्य करने लगते हैं। नटराज जो नृत्य का प्रतीक है, जब वो अपना रौद्र रूप धारण कर लेते हैं तब दुनिया को तहस नहस करने की क्षमता रखते हैं। इसलिए हमें इनकी पूजा सच्चे मन से करनी चाहिए।”
Sonam Pakhi from Bhutan talks in Hindi about the deity ‘Mahakaal’ – a common thread that links our two countries. Do listen.#WordForHindi #HindiDiwas @PMOIndia @MEAIndia @PMBhutan @FMBhutan @DrSJaishankar @IndianDiplomacy @ICCR_Delhi @PIB_India @KuenselOnline @BBSBhutan pic.twitter.com/Tbt9GxmHjb
— India in Bhutan (@Indiainbhutan) September 13, 2020
उधर हिन्दी दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह सहित अनेकों हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’