‘उदितराज को आरक्षण ने ही सांसद बनाया है, ये आरक्षण क्या सुई भी न छोड़ें’: ओलंपियन मनोज कुमार
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता उदितराज की न्यूज डिबेट में आरक्षण पर फिर किरकिरी की गई है।
जी न्यूज पर अपने कमजोर सामान्य ज्ञान के लिए बेइज्जत होने वाले कांग्रेस प्रवक्ता उदितराज ने अब न्यूज नेशन पर बेइज्जती झेली है। पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ राम मंदिर की एक डिबेट में दीपक ने उदितराज को आरक्षण व धर्मांतरण पर फंसा दिया।
दीपक ने कहा कि “राम जन्मभूमि को सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद बौद्ध मंदिर बताने वाले उदितराज आप को हिंदू नहीं बौद्ध मानते है। लेकिन जाति पर आधारित आरक्षण को छोड़ने को तैयार नहीं। चिट भी मेरी पट भी मेरी और सिक्का मेरे जेब का।”
इसी बात को बाद में ओलंपियन व हरियाणा के बॉक्सर मनोज कुमार ने उदितराज व आरक्षण पर तीखे हमले किए। बॉक्सर मनोज ने उदितराज को कहा कि “ये तो एक सूई ना छोड़े और आपने दीपक चौरसिया जी इनको आरक्षण छोड़ने को बोल दिया, इनको आरक्षण ने ही सांसद बनाया है।”
आगे बॉक्सर ने जातिगत आरक्षण की जगह आर्थिक आरक्षण की माँग करते हुए कहा कि “आरक्षण के कारण ही आप लोग इनको डिबेट में बुलाते है, तो ये क्यों छोडेंगे आरक्षण को, देश में आरक्षण जाति निर्धारित ना होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिये, जय श्रीराम।”
ये तो एक सूई ना छोड़े और आपने @DChaurasia2312 जी इनको आरक्षण छोड़ने को बोल दिया, इनको आरक्षण ने ही सांसद बनाया है , आरक्षण के कारण ही आप लोग इनको डिबेट में बुलाते है, तो ये क्यों छोडेंगे आरक्षण को, में आरक्षण जाति निर्धारित ना होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिये । #जयश्रीराम https://t.co/AHImZGGZfC
— Manoj Kumar 🇮🇳 (@BoxerManojkr) August 4, 2020
इसरो पर उदितराज ने दिया था ज्ञान, हुए एक्सपोज:
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के नेता जिनकी पहचान एक दलित नेता के तौर पर है उन्होंने इसरो के महान वैज्ञानिकों के परिश्रम व कौशल पर धर्म जाति से प्रेरित टिप्पणी की जिसपर सोशल मीडिया में उदितराज की हर कोई आलोचना कर रहा है ।
उदितराज नें मिशन की आंशिक असफ़लता पर वैज्ञानिकों पर टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा था कि “हमारे इसरो वैज्ञानिकों ने अगर नारियल फोड़ने और पूजा पाठ के विश्वास के बजाय वैज्ञानिक शक्ति और आधार पर विश्वास करते तो अब तक मिली आंशिक असफलता का मुँह ना देखना पड़ता।”
उदितराज मलाई काटू ठेकेदार: कुमार विश्वास
इस ओछी टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा समसामयिक विषयों पर बेबाक़ी से राय रखने वाले मशहूर कवि कुमार विश्वास नें भी उदितराज को लताड़ा था।
कुमार नें जवाब में कहा था कि “बेहद कर्मठ व प्रतिभाशाली भारतीय वैज्ञानिकों पर ऐसी बुद्घिहीन टिप्पणी करने वाले इन जैसे “मलाई-काटू” ठेकेदारों को अब अगर आप “बेहूदा” कह दो तो ये आप को “दलित विरोधी” घोषित कर देंगे ।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’