एमपी पेंच

महाकाल मंदिर के पास तकिया मस्ज़िद के अवैध निर्माण को शिवराज प्रशासन ने किया जमीदोंज, जारी रहेगी कार्रवाई

उज्जैन: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी भू माफिया व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू है।

इसी कड़ी में आज सुबह 5:00 बजे से उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम कर रही है। महाकाल मंदिर के पास रूद्र सागर से लगा हुआ तकिया मस्जिद के अवैध निर्माण को जमींदोज करने में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन लगा हुआ है।

इस अतिक्रमण को हटाने के लिए उज्जैन का पर्याप्त पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम मौके पर तैनात रही। उज्जैन जिला प्रशासन से एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह एसडीएम संजीव साहू आईपीएस अफसर डॉ रविंद्र वर्मा डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर पल्लवी शुक्ला डीएसपी एचएन बाथम निरीक्षक ओपी अहिर अजीत तिवारी सहित जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम पर्याप्त पुलिस बल के साथ तैनात होकर महाकाल मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाने का कार्य किया।

इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वही यह मामला संवेदनशील था, इसलिए एडीएम, एएसपी ने स्वयं मौजूद रहकर अवैध हिस्सा जेसीबी से हटवाया। एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महाकाल क्षेत्र के 500 मीटर दायरे में आने वाले अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button