एमपी पेंच

“जिस माँ को राजनीति का ‘र’ नहीं पता, कांग्रेस उसे गाली देती है : नरेंद्र मोदी

मोदी की बुंदेलखंड में चुनावी सभा, जनता का अभिवादन व भाषण का अंत बुंदेली बोली में किया; कांग्रेस पर तंज कसा कहा "आपकी 4 पीढ़ी, चायवाले के 4 साल

छतरपुर (एमपी) : बड़े-बड़े नेताओं की चुनाव की बातें है कि वो अपनी अपनी पार्टी के लिए एमपी चुनाव में दौरों की धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं | वक्त ऐसा है कि दिल्ली की गलियां अब खाली हैं और वो दिल्ली वाले नेता एमपी की गलियों में उतर आए हैं | शनिवार दोपहरी में पीएम नें छतरपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया |

पीएम नें भाषण में लगाया बुंदेली बोली का तड़का :

मोदी नें बुंदेलखंड के अंतर्गत आने वाले जिले व छत्रसाल की माटी छतरपुर में देश के मुखिया के रूप में पहली बार जनता को सम्बोधित किया |

अभिवादन की शुरुआत क्षेत्र की मीठी बोली बुंदेली में किया व कहा कि ” सबई जनन का हमई तरफ से राम राम ” | जबकि भाषण का अंत भी इसी अंदाज में किया और कहा कि ” पहले वोट डारन बाद मा करनन कलेवा, हमारयन प्रत्याशियन का ध्यान रखियन जो ” |

मां को गाली दे रहे हैं कांग्रेस वाले : मोदी 

पीएम के तौरपर बुंदेलखंड अंतर्गत छतरपुर की धरती में पहली बार पहुंचे नरेंद्र मोदी नें मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को आड़े हाँथ लिया |

उन्होंने गली मोहल्ले के लड़ाई झगड़ों का उदाहरण देकर कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि ” जिस मां को राजनीति का ‘र’ भी नहीं मालूम, जो सुबह शाम भगवान की भजन संध्या करती है उसी माँ को कांग्रेस के लोग दिन रात गाली देते हैं ” |

भ्रष्टाचार कांग्रेस की लाइफलाइन व स्टाइल है : पीएम का आरोप

भ्रष्टाचार पर पीएम नें कांग्रेस को घेरा, उन्होंने कहा कि वो अपनी 4 पीढ़ी का हिसाब देने को तैयार नहीं हैं और हमसे 4 साल का हिसाब मांग रहे हैं; उनकी 4 पीढ़ी, चायवाले के 4 साल |

उन्होंने कहा कि ” हमने 3 लाख कम्पनियों पर ताले लगवा दिए इसलिए वो लोग मेरे ऊपर गुस्सा हो रहे हैं ” |

यहाँ उन्होंने शिवराज सिंह की तारीफ़ में कसीदे पढ़े और कहा “प्रदेश की जनता को 2-2 माँ का प्यार मिल रहा है इसलिए प्रदेश का बच्चा उन्हें मामा कहता है” |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button