एमपी पेंच

MP: देशभक्ति की प्रेरणा देने के लिए शिवराज सरकार चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बनाएगी भव्य पार्क

अलीराजपुर: देशभक्ति की प्रेरणा देने के लिए शिवराज सरकार ने चंद्रशेखर आजाद के नाम पर अलीराजपुर में एक भव्य पार्क बनाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर, अलीराजपुर में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी की स्मृति में आजाद कुटिया है। आप सब के प्रयास से उसका विकास किया है। आजादी का अमृत महोत्सव के इस अवसर पर आजाद पार्क का निर्माण चन्द्रशेखर आजाद नगर में कराया जाएगा। लगभग 2 करोड़ रुपए में बनने वाला यह पार्क लोगों को देशभक्ति की प्रेरणा देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैभवशाली भारत, गौरवशाली, संपन्नशाली, शक्तिशाली भारत का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है। मेरा संकल्प आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का निर्माण करना है। इसमें मुझे पंच और सरपंचों सबका सहयोग चाहिए।

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश  बनाने के लिए हम सड़कों का जाल बिछाएंगे, रोजगार देंगे, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण करेंगे, समाज के हर वर्ग को न्याय देंगे। सामाजिक न्यायसबको लेकिन सामाजिक समरसता के साथ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना भी हमने बनाई। जिसके तहत किसानों को 4 हजार रुपए दे रहे हैं। हम अलीराजपुर जिले में नर्मदा पाइपलाइन बिछाकर किसानों के खेतों में पानी पहुंचा रहे हैं। हमने ढाई लाख से ज्यादा कपिलधारा योजना के तहत जिले में किसानों के खेतों में कुआं खुदवाए हैं। जिनके यहां कुआं नहीं खुदा, दीपावली के बाद वहां कुआं मिल जाएगा। आजादी 75  का मतलब बिना किसी परेशानी के जनता को सुविधाओं का लाभ हरहालात में मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि असली आजादी सुराज है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र सुराज लेकर आए। जनकल्याण की योजना बनाई। उस सुराज को अक्षरश: मध्यप्रदेश की धरती पर उतारना है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button