मप्र- हिजाब पहनकर कक्षा में नमाज पढ़ने का मामला, छात्रा ने मांगी माफ़ी कहा भविष्य में नही होगी गलती
सागर– पिछले दिनों जिले के डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक छात्रा द्वारा कक्षा में हिजाब पहनकर नमाज पढ़ने की वीडियो वायरल हो गया था। वही छात्रा ने इस घटना में अपनी गलती मानते माफी मांग ली हैं।
जांच कमेटी ने सौपी रिपोर्ट
विश्वविद्यालय में 25 मार्च के दिन कक्षा में हिजाब पहनकर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया था, जिसके बाद सागर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता घटना की जांच के लिए छ: सदस्यीय टीम का गठन किया था।
घटना की जांच कर रही टीम ने 31 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौंपते हुए बताया कि छात्रा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और भविष्य में विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि न करने का लिखित वचन भी दिया है।
विश्वविद्यालय में धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक
वही कक्षा में हिजाब पहनकर नमाज पढ़ने की घटना के बाद से ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा द्वारा पहले ही अधिसूचना जारी कर दी गई थी, जिसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राएं पढ़ाई के अलावा ऐसी कोई गतिविधि न करें और न ही ऐसी किसी गतिविधियों में शामिल हो जिससे परिसर में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करने पर छात्र-छात्राओं के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।